नवोदय क्रांति परिवार का गठन प्रारूप

नवोदय क्रांति परिवार का गठन प्रारूप:-
1. नवोदय क्रान्ति ब्राण्ड एम्बेसडर :- विदेशों में नवोदय क्रांति परिवार के ब्राण्ड एम्बेसडर तैयार किये जा रहे हैं जो वहां की शिक्षा व्यवस्था व शिक्षण विधियाँ , इस परिवार के अध्यापकों से शेयर करेंगे ताकि अपने देश की सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाया जा सके । भारत मे भी शिक्षाविदों को एम्बेसडर बनाया जा रहा है।

2. नवोदय क्रांति गाइड :- भारत के समर्पित सरकारी शिक्षा अधिकारी , शिक्षाविद , रिटायर्ड अधिकारी व कर्मचारी, बिजनेस मैन , डॉक्टर , वकील , इंजीनियर , आदि किसी भी व्यवसाय से जुड़े सभी समानांतर व सकारात्मक विचारधारा वाले लोग जो अपने कार्यक्षेत्र में भरपूर सहयोग व मार्गदर्शन करते रहते हैं , ऐसी सभी शख्शियतों को नवोदय क्रांति गाइड का नाम दिया गया है।

3. नवोदय क्रांति सहयोगी :- भारत के समस्त राष्ट्रभक्त नागरिक ,समाजसेवी व्यक्ति व संस्थाएँ, अभिभावक , पत्रकार, बिजनेस मैन , डॉक्टर , वकील , इंजीनियर , आदि किसी भी व्यवसाय से जुड़े सभी समानांतर व सकारात्मक विचारधारा वाले लोग जो प्रत्यक्ष रूप से समाज को सरकारी शिक्षा के साथ जोड़कर सहयोग करते रहते हैं , उन सभी को नवोदय क्रांति सहयोगी का नाम दिया गया है।

4. नवोदय क्रांति मोटिवेटर :- भारत के समस्त सरकारी अध्यापक जो बेहतरीन अध्यापन कार्य करते हुए समाज को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं , नई व नवाचारी टीचिंग तकनीक , गतिविधियों व टी एल एम का सृजन कर रहे हैं , नवोदय क्रांति स्मार्ट क्लास रूम व स्मार्ट स्कूल बनाकर एक आदर्श रूप में समाज को सरकारी शिक्षा के साथ जोड़कर आगे बढ़ रहे हैं , उन सभी को नवोदय क्रांति मोटिवेटर का नाम दिया गया है ।

5.  राष्ट्रीय कार्यकारिणी :- नवोदय क्रांति परिवार की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी या रीड इस कार्यकारिणी को कहा जा सकता है । इसके सभी सदस्य साथी नवोदय क्रांति परिवार के शैक्षिक व्यवस्था परिवर्तन आन्दोलन की दिशा तय करने के अहम निर्णय लेते हैं । आर्थिक रूप से भी परिवार को   मजबूत करने के लिए हर  संभव मदद स्वयं भी करते हैं और समाज को प्रेरित्त  भी करते हैं।

Quick Navigation