NAVODAYA KRANTI PARIWAR

नवोदय क्रांति क्या है ?

भारत के समस्त समर्पित सरकारी टीचर्स को साथ लेकर देश की सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने    
की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा  एक परिवार है नवोदय क्रांति।  अगले पांच से सात साल में 
देश मे शिक्षा के लिए "एकमात्र बेहतर विकल्प" के रूप में सरकारी स्कूलों को स्थापित करना ही
हम सभी की प्राथमिकता है ताकिपूरे देश मे एक जैसी समान शिक्षा व्यवस्था हो और देश के हर 
अमीर-गरीब के लिए आगे बढ़ने के अवसर समान रूप से खुले हों। 
यह सब करने के लिए नवोदय क्रांतिपरिवार कोई हड़ताल, विरोध प्रदर्शन या किसी भी प्रकार के
आंदोलन का सहारा नही लेगासिर्फ शांतिपूर्वक तरीके से पूरी निष्ठा से इस परिवार के सभी समर्पित
अध्यापक खुद के कार्यक्षेत्र से शुरुवात करके देश की सम्पूर्ण शिक्षा व्यवस्था को स्मार्टबनाकर एक 
आदर्श स्थापित करते हुए आगे बढ़ेंगे और अगले 5 से 7 साल के अंदर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।
भारत के समस्त समर्पित सरकारी टीचर्स,राष्ट्रभक्त नागरिक,शिक्षाविद,समाजसेवी व्यक्ति व संस्था,
अधिकारी,कर्मचारी,अभिभावक,बिज़नेसमैन,डॉक्टर,इंजीनियर आदि किसी भी धर्म व् सम्प्रदाय के
सकारात्मक विचारधारा वाले लोगों से आह्वाहन किया जाता है कि इस नेकमिशन को सफल बनाने 
के लिए नवोदय क्रांति परिवार को सहयोग व समर्थन दें क्योंकि यदि हम सभी इस मिशन में सफल 
होते हैं तो देश की तमामसमस्याओं जैसे बेरोजगारी, अनपढ़ता, भ्रष्टाचार, पर्यावरण असंतुलन,सामाजिक
 असमानता,आर्थिक असमानता, भूखमरी, आदि का समाधान स्वतः हो जाएगा।
                 "सबके लिए सरकारी शिक्षा बेहतर हो हमारी शिक्षा"

नवोदय क्रांति परिवार के मार्गदर्शन व प्रेरणा से किये जा रहे मुख्य कार्य:-

1."नवोदय क्रांति स्मार्ट क्लास रूम" तैयार किये जा रहे हैं जहां पर बच्चों को कॉपी, पेंसिल व पुस्तक
के बिना भी भरपूर अभ्यास करवाया जा सकता है। ताकि संसाधनों की कमी शिक्षा में बाधा न बन पाए।
नवोदय क्रांति मोटिवेटर ने देश में ऐसे लगभग 100 स्मार्ट क्लास रूम व् लैब तैयार किये जा चुके हैं|
जिनकी सैंपल  वीडियो नवोदय क्रांति यूट्यूब चैन्नल पर इस लिंक पर देखी जा सकती हैं:-
 HTTPS://WWW.YOUTUBE.COM/WATCH?V=BWNOQ-TEWLE&LIST=PLJG8FJ7XKLYJ9PCLS1MUGFOYAHZTDIU6T 
2."नवोदय क्रांति स्मार्ट स्कूल" तैयार किये जा रहे हैं जिनका पूरा वातावरण व अध्यापन की पूरी प्रक्रिया
स्मार्ट होती है और यह किसी भी मायने में एक उच्चस्तरीय शैक्षिक संस्थान होता है।सरकारी स्कूलों को
इतना बेहतर बनाया जा रहा है की समाज का हरएक व्यक्ति वहां पर अपने बच्चों को पढ़ाना चाहे। इनकी
सैंपल वीडियो भी आप नवोदय क्रांति यूटयूब चैन्नल के इस लिंक पर देख सकते हैं :-
 HTTPS://WWW.YOUTUBE.COM/WATCH?V=WWM_N445M-8&LIST=PLJG8FJ7XKLYLZMC4WGI1_2GNPUMBRJ34A 
3.“स्मार्ट व नवाचारी  शिक्षण विधियां व शिक्षण टूल्स” तैयार किये जा रहे हैं,जिसमे स्मार्ट तख्ती व स्लेट 
मुख्य हैं, एंव उनका बेहतर  प्रयोग किया जा रहा है और सोशल मीडिया के माध्यम से बेहतरीन विधियों को
प्रचारित किया जा रहा है ताकि सभी अध्यापक उनको देखकर सीख सकें व अपने विद्यालय में उनको अपना
सकें। इनकी वीडियो आप यूटयूब चैन्नल,फेसबुक ग्रुप व पेज पर देख सकते हैं।
4.”नवोदय क्रांति सफल ग्रेडिंग” के तहत विभिन्न विषयों के लिए  सरल व प्रभावी टीचिंग टेक्निक तैयार
करके टीचर्स को ऐसी योजना तैयार करके देना जिसके माध्यम से सभी बच्चों को न्यूनतम अधिगम स्तर
 तक सरलता से लाया जा सके।
5.“नवोदय क्रांति हैंडराइटिंग सुधार अभियान” के तहत बच्चों को सुंदर, स्पष्ट व् शुद्ध लेखन सिखाने के लिए 
एक्सपर्ट्स द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है।
6.“नवोदय क्रांति दाखिला अभियान” के तहत बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार करके व विद्यालय कि व्यवस्था
को बेहतर बनाकर तथा सरकारी योजनाओं का प्रचार करके नामांकन बढ़ाने क लिए पूरी कोशिश कि जाती है
और इसमें सफलता भी मिल रही है।
7.“नवोदय क्रांति स्मार्ट रक्तदाता अभियान” के तहत देश क सभी रक्तदाताओं को सूचीबद्ध किया जा रहा है 
जिसके बाद किसी भी व्यक्ति को कहीं भी आवश्यकता होने पर रक्त उपलब्ध करवाया जा सके। सभी मोटिवेटर
द्वारा इस दिशा में किये गए कार्यों का भी रिकॉर्ड रखा जायेगा ।
8.“नवोदय क्रांति नशामुक्ति अभियान” के तहत देश को नशामुक्त करने के लिए समय समय पर जागरूकता 
अभियान चलाकर प्रयास किये जा रहे हैं। इस दिशा में अध्यापक कि भूमिका को सुनिश्चित करके सफलता
प्राप्त कि जा सकती है और प्रयास सफल होते नजर आ रहे हैं।
9.“नवोदय क्रांति पौधारोपण अभियान” के तहत पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए और जीवन बचाने के लिए
निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं और अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनकी देखभाल भी सुनिश्चित की जा रही है।  
10.सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए समाज को दान एंव सहयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 
जिस प्रकार से हम मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे गौशाला आदि में दान देते हैं उसी भावना से समाज के दानी सज्जन
ओर संस्थाएं सरकारी विद्यालयों से जुड़ रहे हैं ओर इनके लिए संसाधन जुटाने के लिए दानव अन्य सहयोग करने लगे हैं।
11.अध्यापकों व अभिभावको को अपनी आय का एक भाग स्कूलों में लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है 
और इसमें सफलता भी मिल रही है ।
12.सभी विषयों को और अधिक रोचक व प्रभावी बनाने के लिए नवीन नवाचारी व् स्मार्ट टीचिंग टेक्निक द्वारा 
शिक्षण योजना बनाकर दी जाएगी व सभी विषयों के अध्यापकों के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग कि व्यवस्था कि जा
रही है जिनके माध्यम से अधिगम के अधूरे लक्ष्य को पूरा किया जायेगा। 
13.अध्यापकों को खुद का महत्व समझाकर व आदर्श रूप में स्थापित करके उनको राष्ट्र निर्माता की भूमिका 
का वहन निष्ठापूर्वक करने के लिए तैयार किया जा रहा है।  पूरे देश मे "नवोदय क्रांति मोटिवटर" यानी
समर्पित सरकारी अध्यापकों को V.I.P. का दर्जा दिलवाकर अपने भारत को फिर सेविश्वगुरु बनाना है।

नवोदय क्रांति परिवार का गठन प्रारूप :-

1.नवोदय क्रांति ब्राण्ड एम्बेसडर:- विदेशो में नवोदय क्रांति परिवार के एम्बेसडर तैयार किये जा रहे हैं जो वहां 
की शिक्षा व्यवस्था व शिक्षण विधियाँ इस परिवार के अध्यापकों से शेयर करेंगे ताकि अपने देश की सरकारी शिक्षा
को और बेहतर बना सकें।भविष्य में उनसे आर्थिक व सामाजिक सहयोग व मार्गदर्शन भी लिया जा सकेगा।
2.नवोदय क्रांति गाइड:- भारत के समस्त समर्पित सरकारी शिक्षा अधिकारी, समस्त राष्ट्रभक्त नागरिक, 
शिक्षाविद, समाजसेवी व्यक्ति व संस्थाएं,रिटायर्ड अधिकारी व कर्मचारी , अभिभावक,पत्रकार , बिज़नेस मैन ,
 डॉक्टर, वकील , इंजीनियर आदि किसी भी व्यवसाय से जुड़े सभी समानांतर व सकारात्मक विचारधारा वाले
लोग जो प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित न हो पाएं लेकिन वैचारिक रूपसे आपके परिवार क साथ हैं ओर अपने कार्यक्षेत्र
में भरपूर सहयोग व मार्गदर्शन करते रहते हैं। उनको सभी को *नवोदय क्रांति गाइड* का नाम दिया गया है ।
2.नवोदय क्रांति सहयोगी:- भारत के समस्त समर्पित सरकारी शिक्षा अधिकारी, समस्त राष्ट्रभक्त नागरिक, 
शिक्षाविद,समाजसेवी व्यक्ति व संस्था,रिटायर्ड अधिकारी व कर्मचारी,अभिभावक,पत्रकार,बिज़नेस मैन,डॉक्टर,वकील, 
इंजीनियर आदि किसी भी व्यवसाय से जुड़े सभी समानांतर व सकारात्मक विचारधारा वाले लोग जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष 
रूप से उपस्थित होकर समाज को सरकारी शिक्षा के साथ जोड़कर सहयोग व मार्गदर्शन करते रहते हैं  उन सभी को
*नवोदय क्रांति सहयोगी* का नाम दिया गया है।
3.नवोदय क्रांति मोटिवेटर:- भारत के समस्त सरकारी अध्यापक जो बेहतरीन कार्य करते हुए समाज को दिशा देने 
का कार्य करते रहें हैं। नई व नवाचारी टीचिंग टेक्निक व गतिविधियों का सृजन कर रहे हैं। TLM का निर्माण कर रहे हैं।
नवोदय क्रांति स्मार्ट क्लास व स्मार्ट स्कूल बनाकर एक आदर्श रूप में समाज को सरकारी शिक्षा के साथ जोड़कर आगे
बढ़ रहे हैं। उन सभी को *नवोदय क्रांति मोटिवेटर* का नाम दिया गया है।
आपसे अनुरोध किया जाता है इस नेक मिशन को सफल बनाने के लिए इस नवोदय क्रांति परिवार को किसी भी रूप 
में मार्गदर्शन करें।

Contact us :-

 Visit :- www.navodayakranti.com  Mail :- navodayakranti@gmail.com

Whatsapp & Telegram on 94168-54313

Subscribe Navodaya Kranti Youtube Channel

Join Navodaya Kranti facebook  group

Follow Navodaya Kranti facebook page

Follow us on Navodaya Kranti Twitter 
Attachments area
Preview YouTube video
68.."नवोदय क्रांति स्मार्ट क्लास रूम" पार्ट 2 अंग्रेजी - Sunil dhanda हरियाणा
68.."नवोदय क्रांति स्मार्ट क्लास रूम" पार्ट 2 अंग्रेजी - Sunil dhanda हरियाणा 


Preview YouTube video
73. "Navodaya kranti smart school" GPS kasuhan jind हरियाणा
73. "Navodaya kranti smart school" GPS kasuhan jind हरियाणा
Quick Navigation