भारत के समस्त समर्पित सरकारी अध्यापकों को साथ लेकर देश की सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा  एक परिवार है – नवोदय क्रांति ।  अगले पांच से सात साल में देश मे शिक्षा के लिए “एकमात्र बेहतर विकल्प” के रूप में सरकारी स्कूलों को स्थापित करना ही हम सभी की प्राथमिकता है ताकि पूरे देश मे एक जैसी समान शिक्षा व्यवस्था हो और देश के हर अमीर-गरीब के लिए आगे बढ़ने के अवसर समान रूप से खुले हों। 
                      यह सब करने के लिए नवोदय क्रांति परिवार कोई हड़ताल, विरोध प्रदर्शन या किसी भी प्रकार के आंदोलन का सहारा नही लेगा सिर्फ शांतिपूर्वक तरीके से पूरी निष्ठा से इस परिवार के सभी समर्पित अध्यापक खुद के कार्यक्षेत्र से शुरुवात करके देश की सम्पूर्ण शिक्षा व्यवस्था को स्मार्ट बनाकर एक आदर्श स्थापित करते हुए आगे बढ़ेंगे और अगले 5 से 7 साल के अंदर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।
भारत के समस्त समर्पित सरकारी अध्यापक,राष्ट्रभक्त नागरिक,शिक्षाविद,समाजसेवी व्यक्ति व संस्था,अधिकारी,कर्मचारी ,अभिभावक,बिज़नेसमैन,डॉक्टर,इंजीनियर आदि किसी भी धर्म व् सम्प्रदाय के सकारात्मक विचारधारा वाले लोगों से आह्वाहन किया जाता है कि इस नेक मिशन को सफल बनाने के लिए नवोदय क्रांति परिवार को सहयोग व समर्थन दें क्योंकि यदि हम सभी इस मिशन में सफल होते हैं तो देश की तमाम समस्याओं जैसे बेरोजगारी, अनपढ़ता, भ्रष्टाचार, पर्यावरण असंतुलन,सामाजिक असमानता,आर्थिक असमानता, भूखमरी, आदि का समाधान स्वतः हो जाएगा।
               
 “सबके लिए सरकारी शिक्षा बेहतर हो हमारी शिक्षा”

नवोदय क्रांति परिवार का गठन प्रारूप

नवोदय क्रांति परिवार का गठन प्रारूप:-
1. नवोदय क्रान्ति ब्राण्ड एम्बेसडर :- विदेशों में नवोदय क्रांति परिवार के ब्राण्ड एम्बेसडर तैयार किये जा रहे हैं जो वहां की शिक्षा व्यवस्था व शिक्षण विधियाँ , इस परिवार के अध्यापकों से शेयर करेंगे ताकि अपने देश की सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाया जा सके । भारत मे भी शिक्षाविदों को एम्बेसडर बनाया जा रहा है।

2. नवोदय क्रांति गाइड :- भारत के समर्पित सरकारी शिक्षा अधिकारी , शिक्षाविद , रिटायर्ड अधिकारी व कर्मचारी, बिजनेस मैन , डॉक्टर , वकील , इंजीनियर , आदि किसी भी व्यवसाय से जुड़े सभी समानांतर व सकारात्मक विचारधारा वाले लोग जो अपने कार्यक्षेत्र में भरपूर सहयोग व मार्गदर्शन करते रहते हैं , ऐसी सभी शख्शियतों को नवोदय क्रांति गाइड का नाम दिया गया है।

3. नवोदय क्रांति सहयोगी :- भारत के समस्त राष्ट्रभक्त नागरिक ,समाजसेवी व्यक्ति व संस्थाएँ, अभिभावक , पत्रकार, बिजनेस मैन , डॉक्टर , वकील , इंजीनियर , आदि किसी भी व्यवसाय से जुड़े सभी समानांतर व सकारात्मक विचारधारा वाले लोग जो प्रत्यक्ष रूप से समाज को सरकारी शिक्षा के साथ जोड़कर सहयोग करते रहते हैं , उन सभी को नवोदय क्रांति सहयोगी का नाम दिया गया है।

4. नवोदय क्रांति मोटिवेटर :- भारत के समस्त सरकारी अध्यापक जो बेहतरीन अध्यापन कार्य करते हुए समाज को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं , नई व नवाचारी टीचिंग तकनीक , गतिविधियों व टी एल एम का सृजन कर रहे हैं , नवोदय क्रांति स्मार्ट क्लास रूम व स्मार्ट स्कूल बनाकर एक आदर्श रूप में समाज को सरकारी शिक्षा के साथ जोड़कर आगे बढ़ रहे हैं , उन सभी को नवोदय क्रांति मोटिवेटर का नाम दिया गया है ।

5.  राष्ट्रीय कार्यकारिणी :- नवोदय क्रांति परिवार की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी या रीड इस कार्यकारिणी को कहा जा सकता है । इसके सभी सदस्य साथी नवोदय क्रांति परिवार के शैक्षिक व्यवस्था परिवर्तन आन्दोलन की दिशा तय करने के अहम निर्णय लेते हैं । आर्थिक रूप से भी परिवार को   मजबूत करने के लिए हर  संभव मदद स्वयं भी करते हैं और समाज को प्रेरित्त  भी करते हैं।

नवोदय क्रांति के मार्गदर्शन व प्रेरणा से  किये जा रहे  मुख्य कार्य

नवोदय क्रांति के मार्गदर्शन व प्रेरणा से  किये जा रहे  मुख्य कार्य:-
1. “नवोदय क्रांति स्मार्ट क्लास रूम”  तैयार किये जा रहे हैं जहां पर वाल पेंटिग्स व टी एल एम के माध्यम से  बच्चों को  कॉपी, पेंसिल व किताब के बिना  भी भरपूर अभ्यास करवाया जा सकता है। ताकि संसाधनों की कमी शिक्षा में बाधा न बन पाए। हमारे मोटिवेटर टीचर्स ने व्यक्तिगत प्रयासों व समाज के सहयोग से  कई हजार स्मार्ट क्लास रूम तैयार किये हैं।
2. “नवोदय क्रांति स्मार्ट स्कूल” तैयार किये जा रहे हैं जहाँ अध्यापन की पूरी प्रक्रिया स्मार्ट होती है ।   सरकारी स्कूलों को इतना बेहतर बनाया जा रहा है कि  समाज का प्रत्येक व्यक्ति वहां पर अपने बच्चों को पढ़ाना चाहेगा । हमारे मोटिवेटर टीचर्स ने व्यक्तिगत प्रयासों व समाज के सहयोग से  कई हजार स्मार्ट क्लास रूम तैयार किये हैं।
3. “स्मार्ट व नवाचारी  शिक्षण विधियां व शिक्षण टूल्स” तैयार किये जा रहे हैं  जैसे  स्मार्ट तख्ती व स्लेट आदि । सभी विषयों के लिए सहायक सामग्री की नवोदय क्रांति ई बुक सीरीज के तहत डिजिटल कंटेंट तैयार किया जा रहा है ।   जॉब वर्क विद एजुकेशन’ पर कार्य किया जा रहा है ताकि रोजगार कोई मुद्दा न रहे और शिक्षा रोजगारपरक हो।
4 . “नवोदय क्रांति टीचिंग लर्निंग कार्यक्रम”  के तहत  विभिन्न विषयों के लिए सरल व प्रभावी शिक्षण तकनीक को “एक दिवसीय व तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविरों” का आयोजन किया जाता है । सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिदिन ऑनलाइन प्रशिक्षण के तहत देश के बेहतरीन शिक्षकों की शिक्षण तकनीक अन्य अध्यापकों के साथ साझा की जाती हैं। सभी विषयों के लिए अलग अलग शिक्षा विभाग बनाये गए हैं और रिसोर्स  पर्सन की जिम्मेदारी दी गई है ताकि अध्यापको व बच्चों की समस्याओं का निदान किया जा सके।
5. “दिन विशेष कार्यक्रम आयोजन” नवोदय क्रान्ति हैंडराइटिंग सुधार अभियान के तहत बच्चों को सुंदर, स्पष्ट व शुद्ध लेखन सिखाने के लिए विशेषज्ञ द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है ।
6. “नवोदय क्रांति दाखिला अभियान” के तहत बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार करके व विद्यालय की व्यवस्था को बेहतर बनाकर तथा सरकारी योजनाओं का प्रचार करके नामांकन बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है और इसमे सफलता भी मिल रही है।
7. “नवोदय क्रान्ति स्मार्ट रक्तदाता अभियान” के तहत देश के सभी रक्तदाताओं को सूचीबद्ध किया जा रहा है। जिसके बाद किसी भी व्यक्ति को कहीं भी आवश्यकता होने पर रक्त उपलब्ध करवाया जा सकेगा।
8. “नवोदय क्रांति नशामुक्ति अभियान”  के तहत देश को नशामुक्त करने के लिए समय समय पर जागरूकता अभियान चलाकर प्रयास किये जा रहे हैं । इस दिशा में अध्यापक की भूमिका को सुनिश्चित करके सफलता प्राप्त की जा सकती है और प्रयास सफल होते भही नजर आ रहे हैं।
9. “नवोदय क्रांति पौधारोपण अभियान” के तहत पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए ओर जीवन को बचाने के लिएनिरंतर प्रयास किये जा रहे हैं और अधिक से अधिक पेड़ लगाकर  उनकी देखभाल सुनिश्चित की जा रही है।
10. सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए समाज को दान देने के लिए व सहयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।  समाज के दानी सज्जन ओर संस्थाएं सरकारी विद्यालयों से जुड़ रहे हैं  ओर इनके लिए संसाधन जुटाने के लिए दान व अन्य सहयोग भी करने लगे हैं।
11. अध्यापकों व अभिभावको को अपनी आय का एक भाग स्कूलों में लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है इसमे सफलता भी मिल रही है।
12. अध्यापकों को खुद का महत्व समझाकर व आदर्श रूप में स्थापित  करके उनको “राष्ट्र निर्माता” की भूमिका का वहन निष्ठापूर्वक करने के लिए तैयार किया जा रहा है।
13. सभी विषयों के अलग अलग  विभाग स्थापित करके हेल्पलाइन जारी कर दी गई है । शिक्षा के बदलते स्वरूप के साथ साथ “नवीन शिक्षण विधियों” का प्रशिक्षण जिसमें “अभिव्यक्त भाषा शिक्षण”, “सृजनात्मक शिक्षण”, “ड्रामा इन एजुकेशन” आदि की व्यवस्था की जा रही है।
Quick Navigation