राजकीय प्राथमिक पाठशाला बारना जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा

स्कूल कोड NKSS105HR14832

कुल छात्र संख्या – 168           कुल स्टाफ सदस्यगण – 7

स्टाफ सदस्यगण :-

1. जसबीर सिंह – प्राइमरी टीचर व नवोदय क्रांति मोटिवेटर

2. पवन कुमार – मुख्य शिक्षक

3. पूजा रानी – प्राइमरी टीचर

4. सुनिल कुमारी- प्राइमरी टीचर

5. संदीप कुमार – प्राइमरी टीचर

6. सतपाल ढांडा – प्राइमरी टीचर

7. राजीव – प्राइमरी टीचर

विद्यालय की मुख्य विशेषताएँ:-

1. RO सहित वाटर कूलर की व्यवस्था

2. स्मार्ट किड्स क्लास व अन्य सभी स्मार्ट क्लास

3. विद्यालय में शानदार पार्क व इकोफ़्रेंडली वातावरण

4. सी सी टी वी कैमरों से लैस पूरा कैंपस

5. इन्वर्टर बैटरी व सोलर पैनल द्वारा 24 घण्टे बिजली की व्यवस्था

6. स्मार्ट व इनोवेटिव टीचिंग मेथड , खेल खेल में शिक्षण , बच्चों का उच्च शैक्षिक स्तर

7. सौंदर्यीकरण में जिले में प्रथम स्थान

8. प्रथम कक्षा में विभाग द्वारा अंग्रेजी माध्यम शुरू

9. सभी कक्षा कक्ष व बरामदे में टाइल्स लगी हुई हैं।

https://youtu.be/rzMhxwaYJmM

सहयोगी व्यक्ति व संस्थाएं:-

CSR, दान अथवा सहयोग आदि के माध्यम से विद्यालय के लिए वर्ष भर में लगभग ₹ 1500000-/ (पन्द्रह लाख हजार रुपये) की अनुमानित राशि खर्च की गई । इसमे मुख्य रूप से विभागीय ग्रांट , सरपंच व ग्रामपंचायत , , सभी स्टाफ सदस्य आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

“विद्यालय के अध्यापकों द्वारा अतिरिक्त मेहनत करके बच्चों की स्वच्छ आदतों के निर्माण किया जा रहा है। पवन कुमार जी के कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय निरंतर नए नए आयाम स्थापित कर रहा है ।अभिभावकों का सहयोग लेकर उनको नैतिक शिक्षा दी जा रही है ।नवोदय क्रांति परिवार से मिलकर अब स्मार्ट TLM का निर्माण किया जा रहा है । जल्दी ही विद्यालय हर दृष्टिकोण से बेहतर होगा ओर अधिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देता रहेगा ।“- – श्री जसबीर सिंह



Quick Navigation