राजकीय प्राथमिक पाठशाला बस्ती भलाड़िया जिला फतेहाबाद हरियाणा स्कूल कोड NKSS 114HR11869 कुल छात्र संख्या – 225          कुल स्टाफ सदस्यगण – 9 स्टाफ सदस्यगण :
  1.  आशा रानी – मुख्य शिक्षिका
  2. राजकुमार सलेमगढ़– प्राइमरी टीचर व नवोदय क्रांति मोटिवेटर
  3. पूनम वर्मा- –प्राइमरी टीचर
  4. सुमन वर्मा-प्राइमरी टीचर
  5. सतीस बाटू -प्राइमरी टीचर
  6. विजयपाल-प्राइमरी टीचर
  7.  स्नेहा -प्राइमरी टीचर
  8.  दलवन्ति -प्राइमरी टीचर
  9.  दीपक -प्राइमरी टीचर
विद्यालय की मुख्य विशेषताएँ:-
  1. विभिन्न प्रकार के फल व फूलों के 1000 पौधों लगाकर हरा भरा व एक गार्डन के रूप में तैयार इकोफ़्रेंडली वातावरण
  2. स्मार्ट किड्स क्लास व सभी कक्षा कक्ष स्मार्ट तैयार जिनमें खेल एवम गतिविधि आधारित शिक्षा।
  3. स्मार्ट LED व खिलौनो से सुसज्जित Activity Room और लगभग 2500 पुस्तकों से युक्त लाइब्रेरी ।
  4. बच्चो के मनोरंजन के लिए बच्चों के द्वारा निर्मित टायर के आधुनिक झूले लगाए गए है ।
  5. स्काउटिंग का विशेष प्रबन्ध
  6. विद्यालय के होनहार बच्चों व कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त समय व छुट्टी के पश्चात भी शिक्षक उपलब्ध
  7. सभी कमरों में छात्र संख्या अनुसार फर्नीचर व प्रकाश ,पंखे, इन्वर्टर आदि सुविधाएँ
  8. वर्ष भर निरंतर PTM व अन्य पाठ्य सहगामी कार्यक्रमों का आयोजन
  9.  बच्चों की लिखाई का विशेष ध्यान व डाँस क्लास का प्रबंध ।
  10. प्रत्येक कक्षा कक्ष नवोदय स्मार्ट क्लास रूम हैं ।जिनमें कक्षा अनुसार कांसेप्ट दीवारों पर छपे हुए हैं ।
  11. एक छोटी सी कंप्यूटर लैब व स्मार्ट एजुसेट रूम
  12.  आकर्षक मुख्यद्वार व सुंदर स्टेज का निर्माण
  13. ब्यूटीफुल वाटर टैंक व शौचालय की व्यवस्था । सहयोगी व्यक्ति व संस्थाएं:- विभाग व दान अथवा सहयोग आदि के माध्यम से विद्यालय के लिए वर्ष भर में लगभग ₹ 2000000-/ (बीस लाख रुपये) की अनुमानित राशि खर्च की गई । इसमे मुख्य रूप से विभागीय ग्रांट , सरपंच व ग्राम पंचायत , स्टाफ से मदद , दान से मदद , नवोदय क्रांति परिवार व समाज सेवकों का सहयोग रहा। “ विद्यालय भविष्य में नवोदय विद्यालयों में विद्यार्थियों के प्रवेश, कम्प्यूटर व गणित में महारत एवम खेलों में उच्च स्तरीय उपलब्धियों के अवसर तलाशने को समर्पित है।राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में स्कूल के बच्चों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है । नवोदय क्रांति परिवार से जुड़ने के बाद नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार हुआ है विशेष कर नवोदय क्रांति मोटिवेटर सेवा सिंह मुवाल से उचित मार्गदर्शन व सहयोग मिलता रहा है* ।“—–राज्य शिक्षक अवार्डी राजकुमार सलेमगढ़
https://youtu.be/5ZjNimyEoMc
Quick Navigation