राजकीय प्राथमिक पाठशाला भाना ब्राह्मणान जिला जींद हरियाणा स्कूल कोड NKSS 115HR19083 कुल छात्र संख्या – 120                     कुल स्टाफ सदस्यगण – 5 स्टाफ सदस्यगण :-
  1. जगत सिंह – विद्यालय प्रभारी व नवोदय क्रांति मोटिवेटर
  2. कर्ण सिंह — प्राइमरी टीचर
  3. अनिल कुमार –प्राइमरी टीचर
  4.  बलविंद्र शर्मा -प्राइमरी टीचर
  5. ऋषिपाल -प्राइमरी टीचर
विद्यालय की मुख्य विशेषताएँ:-
  1. विद्यालय का हरा भरा साफ सुथरा प्रांगण व सुंदर पार्क
  2. स्मार्ट किड्स क्लास रूम नर्सरी व पहली क्लास के लिए
  3. प्रत्येक कक्षा के अनुसार शैक्षिक सामग्री का दीवारों पर चित्रण किया गया है ।
  4. सुंदर यूनिफार्म ब्लेज़र , i card , टाई बैल्ट के साथ ।
  5. शानदार कार्यालय लैपटॉप प्रिंटर आदि सुविधाओं से लैस
  6. बच्चों के खेल व मनोरंजन के लिए 7 अलग अलग प्रकार के झूले लगे हुए हैं।
  7. सभी कक्षाओं में बिजली , पंखे व फर्नीचर आदि की सुविधा है।
  8. पाठ्यसहगामी क्रियाओं का बेहतरीन आयोजन किया जाता है ।
  9. शानदार व व्यवस्थित प्रातःकालीन सभा का प्रतिदिन आयोजन ।
  10. लगभग 450 पुस्तकों से लैस लाइब्रेरी कक्ष
  11. निरन्तर PTM व SMC की सफल मीटिंग का आयोजन
सहयोगी व्यक्ति व संस्थाएं:- विभाग व दान अथवा सहयोग आदि के माध्यम से विद्यालय के लिए वर्ष भर में लगभग ₹ 700000-/ (सात लाख रुपये) की अनुमानित राशि खर्च की गई । इसमे मुख्य रूप से विभागीय ग्रांट , सरपंच व ग्राम पंचायत , स्टाफ से मदद , दान से मदद , समाज सेवकों का सहयोग रहा। “ विद्यालय का पूरा स्टाफ हमारी ताकत है निरंतर बच्चों के लिए बेहतर करने को प्रयासरत हैं। खेलों व संस्कार पर अधिक जोर देकर कार्य करने की योजना है। नवोदय क्रांति परिवार से जुड़ने के बाद नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार हुआ है उचित मार्गदर्शन व सहयोग मिल रहा है। बेहतर व स्मार्ट टीचिंग टेक्निक का प्रयोग किया जाएगा * ।“—–जगत सिंह
Quick Navigation