राजकीय प्राथमिक पाठशाला बेरली कलां जिला रेवाड़ी हरियाणा स्कूल कोड NKSS 117HR16642 कुल छात्र संख्या – 112 कुल स्टाफ सदस्यगण – 4 स्टाफ सदस्यगण :- 1. वीरेंद्र सिंह – विद्यालय प्रभारी व नवोदय क्रांति मोटिवेटर 2. पूनम — प्राइमरी टीचर 3. धीरेंद्र –प्राइमरी टीचर 4. यासीन मोहम्मद -प्राइमरी टीचर विद्यालय की मुख्य विशेषताएँ:-
  1. विभिन्न प्रकार के फल व फूलो के 1000 पौधे लगाकर हरा भरा व एक पार्क के रूप में तैयार इकोफ्रेंडली वातावरण।
  2. स्मार्ट किडस क्लास व सभी कक्षा कक्ष स्मार्ट तैयार जिनमें खेल एवं गतिविधियों आधारित शिक्षा।
  3. स्मार्ट LED. व खिलोने से सुसज्जित Activitiy Room. और 1800 पुस्तकों से मुफ्त लाइब्रेरी।
  4. आधुनिक तकनीक के झूले
  5. विद्यालय में अतिरिक्त सायंकालीन कक्षाएं 4 बजे से 6 बजे तक। ग्रामीण अध्यापको द्वारा पढ़ाना।
  6. नवोदय विद्यालय व सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए मुफ्त में कोचिंग देना।
  7. दानदाताओ द्वारा विद्यालय में कम्प्यूटर की व्यवस्था करना।
  8. सभी कक्षा कक्ष में कूलर व पंखों का सुचारु रूप से चलना
  9. प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को पढ़ाना।
  10. दानदाताओ ने स्कूल में डबल बेट्री का इन्वर्टर लगाना ताकि स्कूल में 24 घण्टे बिजली रहे।
  11. SRI Foundation की सहायता से नवोदय विद्यालय की कोचिंग में सामग्री लेना।
  12. यहाँ प्रति माह PTM को सम्बोधित करने विभागीय अधिकारी स्वंय आते हैं।
  13. इस वर्ष बच्चों का नामांकन पहले से काफी अधिक रहा।
  14. सांस्कृतिक कार्यक्रम समय समय पर होते रहते हैं।
सहयोगी व्यक्ति व संस्थाएं:- विभाग व दान अथवा सहयोग आदि के माध्यम से विद्यालय के लिए वर्ष भर में लगभग ₹ 400000-/ (चार लाख रुपये) की अनुमानित राशि खर्च की गई । इसमे मुख्य रूप से विभागीय ग्रांट , सरपंच व ग्राम पंचायत , स्टाफ से मदद , दान से मदद , समाज सेवकों का सहयोग रहा। “ विद्यालय का पूरा स्टाफ व अभिभावकों का पूर्ण सहयोग हमारी ताकत है। ग्रामीण अध्यापकों से काफी सहयोग मिल रहा है ।भविष्य में बच्चों के लिए ओर बेहतर करने के लिए प्रयासरत हैं। नवोदय क्रांति परिवार से जुड़ने के बाद नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार हुआ है उचित मार्गदर्शन व मार्गदर्शन मिल रहा है। बेहतर व स्मार्ट टीचिंग टेक्निक का प्रयोग किया जा रहा है ।“—–वीरेंद्र सिंह
Quick Navigation