राजकीय प्राथमिक पाठशाला दमकौरा जिला फ़तेहाबाद हरियाणा
स्कूल कोड NKSS102HR11713
कुल छात्र संख्या – 160 कुल स्टाफ सदस्यगण – 7
स्टाफ सदस्यगण :-
1. योगेंद्र वर्मा -विद्यालय प्रभारी व नवोदय क्रांति मोटिवेटर
2. सतबीर जांगड़ा – प्राइमरी टीचर
3. सिमरजीत कौर – प्राइमरी टीचर
4. ज्योति दंडोरिया – प्राइमरी टीचर
5. अल्का ज्योति – प्राइमरी टीचर
6. राज रानी – प्राइमरी टीचर
7. पूजा गुप्ता – प्राइमरी टीचर
विद्यालय की मुख्य विशेषताएँ:-
1. RO , वाटर कूलर, इन्वर्टर आदि सुविधाओं से युक्त विद्यालय
2. स्मार्ट किड्स क्लास व अन्य सभी स्मार्ट क्लास ।
3. स्मार्ट टीचिंग मेथड्स , खेल एवम गतिविधि आधारित शिक्षा।
4. नवोदय विद्यालय व सैनिक स्कूल की तैयारी के लिए अतिरिक्त कक्षाएँ ।
3. विद्यालय में शानदार पार्क हैं।
4. इंग्लिश मीडियम , इंग्लिश स्पोकन व कम्प्यूटर शिक्षा की जल्दी शुरुआत करने की तैयारी
5. बहुत शानदार व आकर्षक झूले लगे हुए हैं।
https://youtu.be/uec6VQzO13w
सहयोगी व्यक्ति व संस्थाएं:-
CSR, दान अथवा सहयोग आदि के माध्यम से विद्यालय के लिए वर्ष भर में लगभग ₹ 800000-/ (आठ लाख हजार रुपये) की अनुमानित राशि खर्च की गई । इसमे मुख्य रूप से विभागीय ग्रांट , सरपंच श्रीमती संदीप कौर जी व ग्रामपंचायत (पांच लाख रुपये) , ब्लॉक समिति मेंबर ( दो लाख रुपये ) , सभी स्टाफ सदस्य ( पचास हजार ) आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
“नए नए टीचिंग मेथड्स का प्रयोग करके बच्चों को खेल खेल में शिक्षा देने के प्रयास किये जा रहे हैं इसमे नवोदय क्रांति परिवार का सहयोग व मार्गदर्शन लाभकारी सिद्ध हो रहा है। जल्दी ही इंग्लिश मीडियम , इंग्लिश स्पोकन क्लास , कंप्यूटर शिक्षा व शैक्षणिक टूर के आयोजन की व्यवस्था की जाएगी। नवोदय क्रांति स्मार्ट स्कूल के रूप में स्थापित होकर गर्व महसूस कर रहे हैं ।“ — श्री योगेंद्र वर्मा