राजकीय प्राथमिक पाठशाला दौलतपुर जिला फतेहाबाद हरियाणा स्कूल कोड NKSS 113HR11877 कुल छात्र संख्या – 105                  कुल स्टाफ सदस्यगण – 4 स्टाफ सदस्यगण :-
  1. रमेश कुमार कम्बोज – मुख्य शिक्षक व नवोदय क्रांति मोटिवेटर
  2.  भारती– प्राइमरी टीचर
  3. मोनिका- – -प्राइमरी टीचर
  4. अनिता– प्राइमरी टीचर
विद्यालय की मुख्य विशेषताएँ:
  1. फल व फूलों के 500 पौधों लगाकर हरा भरा व एक गार्डन के रूप में तैयार इकोफ़्रेंडली वातावरण
  2. स्मार्ट किड्स क्लास व सभी कक्षा कक्ष स्मार्ट तैयार जिनमें खेल व गतिविधि आधारित शिक्षा।
  3. स्मार्ट LED व खिलौनो से सुसज्जित Activity Room और लगभग 800 पुस्तकों से युक्त लाइब्रेरी
  4. बच्चो के मनोरंजन के लिए बच्चों के द्वारा निर्मित टायर के आधुनिक झूले लगाए गए है ।
  5. स्काउटिंग का विशेष प्रबन्ध
  6. होनहार बच्चों व कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त समय व छुट्टी के पश्चात भी शिक्षक उपलब्ध
  7. सभी कमरों में छात्र संख्या अनुसार फर्नीचर व प्रकाश ,पंखे, इन्वर्टर आदि सुविधाएँ
  8. वर्ष भर निरंतर PTM व अन्य पाठ्य सहगामी कार्यक्रमों का आयोजन
  9.  बच्चों की लिखाई का विशेष ध्यान ।
  10.  सभी नवोदय स्मार्ट क्लास रूम हैं जिनमें कक्षा अनुसार कांसेप्ट दीवारों पर छपे हुए हैं ।
  11.  एक छोटी सी कंप्यूटर लैब व स्मार्ट एजुसेट रूम
  12.  मुख्यमंत्री स्कूल सौन्दर्यकरण में विजेता ।
  13. ब्यूटीफुल वाटर टैंक व शौचालय की व्यवस्था ।
सहयोगी व्यक्ति व संस्थाएं:- विभाग व दान अथवा सहयोग आदि के माध्यम से विद्यालय के लिए वर्ष भर में लगभग ₹ 500000-/ (पांच लाख रुपये) की अनुमानित राशि खर्च की गई । इसमे मुख्य रूप से विभागीय ग्रांट , सरपंच व ग्राम पंचायत , स्टाफ से मदद, दान से मदद ,नवोदय क्रांति परिवार व समाज सेवकों का सहयोग रहा। “ यहाँ प्रति माह PTM को सम्बोधित करने विभागीय अधिकारी स्वय आते हैं।राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में स्कूल के बच्चों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है । नवोदय क्रांति परिवार से जुड़ने के बाद नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार हुआ है विशेष कर नवोदय क्रांति मोटिवेटर सेवा सिंह मुवाल व राजकुमार सलेमगढ़ से उचित मार्गदर्शन व सहयोग मिलता रहा है।“– रमेश कुमार कम्बोज
Quick Navigation