राजकीय प्राथमिक पाठशाला धनौरा जिला अम्बाला हरियाणा
स्कूल कोड NKSS107HR10213
कुल छात्र संख्या – 152 कुल स्टाफ सदस्यगण – 7
स्टाफ सदस्यगण :-
हरिओम जांगड़ा -विद्यालय प्रभारी व नवोदय क्रांति मोटिवेटर
दिनेश- प्राइमरी टीचर
हेमा बिष्ट – प्राइमरी टीचर
सुखदीप – प्राइमरी टीचर
प्रवेश – प्राइमरी टीचर
विजय सेठी- प्राइमरी टीचर
नीलम कुमारी- प्राइमरी टीचर
विद्यालय की मुख्य विशेषताएँ:-
1 साफ सुथरा प्रांगण व इकोफ़्रेंडली वातावरण
2 लड़के व लड़कियों के लिए अलग शौचालय।
3 सभी कक्षाओं में पंखे व बिजली के लिए इन्वर्टर की सुविधा
4 स्मार्ट किड्स क्लास , सभी कक्षाओं को स्मार्ट बनाने की दिशा में कार्य जारी
5 प्रातः कालीन सभा में GK प्रश्न,आज का इतिहास, आज का विचार,आज के समाचार।
6 बच्चों के जन्मदिन पर बच्चों द्वारा स्कूल या घर पर पौधरोपण करवाया जाता है।
7 पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाती है।
8 बच्चों की रूचि बढ़ाने व खेल खेल में शिक्षा देने के लिए उन्हें कंप्यूटर द्वारा वीडियो दिखाकर पढ़ाया जाता है।
9 गत 4 वर्षों से हर बार कक्षा 6 में नवोदय में बच्चा चयनित हुआ है इसकी अतिरिक्त समय देकर तैयारी करवाई जाती है।
10 . खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शानदार प्रदर्शन व उचित प्रोत्साहन
11 स्मार्ट टीचिंग मेथड्स व खेल खेल में शिक्षा पर फोकस किया जाता है ।
12 हर माह PTM का आयोजन जिसमे सभी अभिभावकों की सराहनीय भूमिका
13 शानदार यूनिफार्म ब्लेज़र के साथ व हाउस के अनुसार ड्रैस कोड
https://youtu.be/icDSMjPlHCI
सहयोगी व्यक्ति व संस्थाएं:-
दान अथवा सहयोग आदि के माध्यम से विद्यालय के लिए वर्ष भर में लगभग 200000-/ (दो लाख हजार रुपये) की अनुमानित राशि खर्च की गई । इसमे मुख्य रूप से विभागीय ग्रांट , सरपंच व ग्रामपंचायत , , सभी स्टाफ सदस्य आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।समय समय पर अभिभावकों , ग्रामपंचायत व अधिकारियों का मार्गदर्शन प्रेरणा देता है ।
“ सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। सभी ग्रामीण को मोटी फीसों से छुटकारा मिले। हमारा प्रयास सभी बच्चों को आधुनिक शिक्षा मिले । बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ संस्कारी शिक्षा दी जा रही है। नवोदय क्रांति परिवार ने एक दिशा देने का कार्य किया है। इस परिवार से जुड़कर गौरव का अनुभव कर रहा हूँ। जल्दी ही शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन करेंगे।“– श्री हरिओम जांगड़ा