राजकीय प्राथमिक पाठशाला खांडा जिला जींद हरियाणा  स्कूल कोड NKSS109HR13287 कुल छात्र संख्या – 203 कुल स्टाफ सदस्यगण – 8 स्टाफ सदस्यगण :- 
  1.  बलवान सिंह – विद्यालय प्रभारी व नवोदय क्रांति मोटिवेटर
  2. राजेश कुमार – प्राइमरी टीचर व नवोदय क्रांति मोटिवेटर
  3. महा सिंह – प्राइमरी टीचर
  4. करतार सिंह – प्राइमरी टीचर
  5. सुनील कुमार – प्राइमरी टीचर
  6. कुलदीप सिंह – प्राइमरी टीचर
  7. नीरज कुमार – प्राइमरी टीचर
  8. बबीता – प्राइमरी टीचर
विद्यालय की मुख्य विशेषताएँ:-
  1. RO सहित वाटर कूलर की व्यवस्था
  2. स्मार्ट किड्स क्लास व अन्य सभी स्मार्ट क्लास
  3. विद्यालय में शानदार पार्क व इको फ़्रेंडली जेनसेट श्री राजेश जी द्वारा तैयार
  4. मिनी वर्कशॉप जिसमें छोटे छोटे बच्चों को इंजीनियर बनाया जाता है।
  5. इन्वर्टर बैटरी व सोलर पैनल द्वारा 24 घण्टे बिजली की व्यवस्था
  6. बच्चों की तरह स्टाफ की भी ड्रैस कोड व आई कार्ड
  7. लड़कियों की अत्याधुनिक शौचालय व्यवस्था
  8. खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बेहतर प्रदर्शन
  9. बच्चो के मनोरंजन व शारीरिक विकास के लिए विद्यालय प्रांगण में झूले लगाए गए है ।
  10. वर्ष भर निरंतर PTM व अन्य पाठ्य सहगामी कार्यक्रमों का आयोजन
https://youtu.be/EPngXit07Co
सहयोगी व्यक्ति व संस्थाएं:- CSR, दान अथवा सहयोग आदि के माध्यम से विद्यालय के लिए वर्ष भर में लगभग ₹ 500000-/ (पाँच लाख रुपये) की अनुमानित राशि खर्च की गई । इसमे मुख्य रूप से विभागीय ग्रांट , सरपंच श्रीमती रसना देवी व ग्रामपंचायत (पांच लाख रुपये) , ब्लॉक समिति मेंबर ( दो लाख रुपये ) , सभी स्टाफ सदस्य ( पचास हजार ) आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा । “बच्चों को बेहतर शिक्षण देने के लिए समर्पित स्टाफ के मध्य खुद को ऊर्जावान महसूस करता हूं। बलवान जी का कुशल मार्गदर्शन इस विद्यालय को आगे बढ़ा रहा है। छात्रहित मे पूरा स्टाफ सदैव तत्पर । नवोदय क्रांति परिवार से जुड़ने के बाद नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार हुआ है उचित मार्गदर्शन व सहयोग मिलता रहा है* ।“—–राजेश कुमार
Quick Navigation