राजकीय प्राथमिक पाठशाला खिदरपुरा जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा स्कूल कोड NKSS104HR14875 कुल छात्र संख्या -75 कुल स्टाफ सदस्यगण – 3 स्टाफ सदस्यगण :- 1. जितेंद्र कुमार – प्राइमरी टीचर व नवोदय क्रांति मोटिवेटर 2. सुरजीत सिंह – विद्यालय प्रभारी 3. राजकुमार – प्राइमरी टीचर विद्यालय की मुख्य विशेषताएँ:- 1.RO , वाटर कूलर, इन्वर्टर आदि सुविधाओं से युक्त विद्यालय 2. स्मार्ट किड्स क्लास व अन्य सभी नवोदय क्रांति स्मार्ट क्लास 3. एक्टिविटी बेस्ड व खेल खेल में शिक्षा दी जाती है । 4. विद्यालय में शानदार पार्क , मंच व प्रेयर के लिए पक्का ग्राउंड । 5. पेड़ पौधों से युक्त इकोफ़्रेंडली वातावरण 6. सभी कक्षाओं में स्मार्ट LED या स्मार्ट टी वी की व्यवस्था 7. पाठ्यसहगामी गतिविधियों का शानदार आयोजन 8.लाइब्रेरी जिसमें स्वछन्द रूप से बच्चे पढ़ते हैं स्वाध्याय का अभ्यास सहयोगी व्यक्ति व संस्थाएं:- दान अथवा सहयोग आदि के माध्यम से विद्यालय के लिए वर्ष भर में लगभग ₹ 800000-/ (आठ लाख हजार रुपये) की अनुमानित राशि खर्च की गई । इसमे मुख्य रूप से विभागीय ग्रांट , सरपंच श्रीमती हरजीत कौर व ग्रामपंचायत , समाजसेवी श्री रिंकू ख़िदरपुरा ,शमशेर ढुल , सभी स्टाफ सदस्य आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा । “नवोदय क्रांति परिवार के मार्गदर्शन में सभी कक्षाओं को स्मार्ट किया गया है TLM वाल पेंटिंग्स बनाई गई हैं जहाँ बच्चे खेल खेल में सीखते हुए आगे बढ़ रहे हैं। बहुत आनन्दमयी व आकर्षक वातावरण तैयार किया गया है। अतिरिक्त समय देकर भी बच्चों को आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है। समय समय पर समाजसेवी व विभागीय अधिकारी निरीक्षण करते हैं व प्रोत्साहन देकर जाते हैं जो हमारे लिए ऊर्जा का स्त्रोत है।“- – श्री जितेंद्र कुमार
Quick Navigation