राजकीय प्राथमिक पाठशाला मुगल माजरा जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा स्कूल कोड NKSS106HR14679 कुल छात्र संख्या – 63        कुल स्टाफ सदस्यगण-3 स्टाफ सदस्यगण :-
  1. जसबीर सिंह – विद्यालय प्रभारी व नवोदय क्रांति मोटिवेटर
  2. गंगाधर शर्मा – प्राइमरी टीचर व नवोदय क्रांति मोटिवेटर
  3. अशोक कुमार – प्राइमरी टीचर
विद्यालय की मुख्य विशेषताएँ:-
  1. विद्यालय में शानदार पार्क व इकोफ़्रेंडली वातावरण
  2. RO सहित वाटर कूलर की व्यवस्था व 3 सोख्ता गड्डों का निर्माण
  3. स्मार्ट किड्स क्लास व अन्य सभी स्मार्ट क्लास
  4. सौंदर्यीकरण में खंड में प्रथम स्थान व जिले में दूसरा स्थान
  5. इन्वर्टर बैटरी व सोलर पैनल द्वारा 24 घण्टे बिजली की व्यवस्था
  6. स्मार्ट व इनोवेटिव टीचिंग मेथड , खेल खेल में शिक्षण , बच्चों का उच्च शैक्षिक स्तर
  7. गणित लैब , मैथ पार्क , हर्बल पार्क , विज्ञान पार्क की सुविधा
  8. कचरा प्रबंधन की व्यवस्था गीला व सूखा कचरा अलग अलग डाला जाता है।
  9. खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शानदार प्रदर्शन
  10. ई -लर्निंग द्वारा सीखते हैं बच्चे , बहुमुखी प्रतिभा का विकास
  11. लाइब्रेरी की उचित व्यवस्था
  12. आर्ट एंड क्राफ्ट में तैयार कलाकृतियों के लिए प्रसिद्ध
सहयोगी व्यक्ति व संस्थाएं:- CSR, दान अथवा सहयोग आदि के माध्यम से विद्यालय के लिए वर्ष भर में लगभग ₹ 1500000-/ (पन्द्रह लाख रुपये) की अनुमानित राशि खर्च की गई । इसमे मुख्य रूप से विभागीय ग्रांट , सरपंच व ग्रामपंचायत , , सभी स्टाफ सदस्य आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा । महिंद्रा फाइनैंस की मदद से बहुत सुंदर पौधे लगाए गए हैं। दाखिलों में भारी वृद्धि हुई है। ग्रामपंचायत व सभी अभिभावक व अध्यापक एक परिवार की तरह मिलकर सहयोग करते हैं।समय समय पर अधिकारियों का मार्गदर्शन प्रेरणा देता है । “विद्यालय के अध्यापकों द्वारा श्री जसबीर जी के कुशल नेतृत्व में अतिरिक्त मेहनत करके बच्चों की स्वच्छ आदतों के निर्माण किया जा रहा है। सभी प्रकार की लैब विद्यालय में स्थापित की जा रही हैं । अपने विद्यालय के साथ साथ पूरे शाहबाद खण्ड के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। नवोदय क्रांति परिवार से जुड़ने के बाद नई ऊर्जा का संचार हो रहा है और स्मार्ट टेक्निक से वाल पेंटिंग व TLM बनवाई जा रही हैं । श्री जसबीर जी का कुशल मार्गदर्शन व सभी साथियों का सहयोग ही इस सफलता की कुंजी है ।“- – श्री गंगाधर शर्मा
Quick Navigation