राजकीय प्राथमिक पाठशाला पंजोखरा जिला करनाल हरियाणा
स्कूल कोड NKSS110HR14042
कुल छात्र संख्या – 63 कुल स्टाफ सदस्यगण – 2
स्टाफ सदस्यगण :-
1. मान सिंह – विद्यालय प्रभारी व नवोदय क्रांति मोटिवेटर
2. सबरेज अहमद — प्राथमिक शिक्षक व नवोदय क्रांति मोटिवेटर
विद्यालय की मुख्य विशेषताएँ:-
विभिन्न प्रकार के पेड़ और पौधे लगाकर हरा भरा व एक गार्डन के रूप में तैयार इकोफ़्रेंडली वातावरण
स्मार्ट किड्स क्लास व सभी कक्षा कक्ष स्मार्ट तैयार जिनमें खेल एवम गतिविधि आधारित शिक्षा।
छात्रों के पानी पीने की प्रयाप्त व्यवस्था के लिए विद्यालय में सबमर्सिबल पम्प की उपलब्धता।
बच्चो के मनोरंजन व शारीरिक विकास के लिए विद्यालय प्रांगण में झूले लगाए गए है ।
कब व बुलबुल गतिविधियों के द्वारा छात्रों के व्यक्तित्व व चरित्र का विकास करना।
विद्यालय के सभी छात्रों के लिए अतिरिक्त समय व छुट्टी के पश्चात भी शिक्षकों द्वारा शिक्षण।
सभी कमरों में छात्र संख्या अनुसार फर्नीचर व प्रकाश ,पंखो की सुविधाएँ
वर्ष भर निरंतर PTM व अन्य पाठ्य सहगामी कार्यक्रमों का आयोजन
छात्रों की लेखन कौशल क्षमता विकसित करने पर विशेष ध्यान ।
प्रत्येक कक्षा में कक्षा अनुसार शैक्षिक सामग्री का दीवारों पर चित्रण ।
विद्यालय में 24×7 बिजली की व्यवस्था के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र की उपलब्धता ।
छात्रों के सीखने की प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाने तथा उनको स्थायी ज्ञान देने के लिए दृश्य एवं श्रवण सामग्री में प्रोजेक्टर की उपलब्धता ।
विद्यालय की प्रातःकाल सभा व विशेष दिवसो पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए साउंड सिस्टम की व्यवस्था/उपलब्धता
मध्याह्न भोजन के समय छात्रों के व्यवस्थित ढंग से बैठ कर खाना खाने के लिए मेजों व टाट पट्टी की उपलब्धता ।
विद्यालय में इंडोर खेल खेलने का विशेष कमरा।
विद्यालय के छात्रों के आउटडोर खेल खेलने के लिए खो-खो व कबड्डी आदि खेलों के मैदान ।
विद्यालय में छात्रों के लिए पुस्तकालय व मध्याह्न भोजन कक्ष की व्यवस्था ।
सहयोगी व्यक्ति व संस्थाएं:-
विभाग व दान अथवा सहयोग आदि के माध्यम से विद्यालय के लिए वर्ष भर में लगभग ₹ 700000-/ (सात लाख रुपये) की अनुमानित राशि खर्च की गई । इसमे मुख्य रूप से विभागीय ग्रांट , सरपंच व ग्राम पंचायत , स्टाफ से मदद , दान से मदद तथा समाज सेवकों का सहयोग रहा।
वर्ष 2017-18 के लिए स्कूल सौंदर्यकरण प्रतियोगिता में विद्यालय ने खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।इसके अतिरिक्त स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रतियोगिता में विद्यालय को हैंड वाशिंग के लिए सम्मानित किया गया।
“विद्यालय भविष्य में छात्रों के कौशल विकास, चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व विकास, शिक्षण को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए नए-नए विचारों व विधियों की खोज, शिक्षण कार्य में छात्रों सहभागिता सुनिश्चित करना, शिक्षण कार्य में नवाचार, छात्रों की पढ़ाई में रूचि व लगन पैदा करना, गरीब व होनहार छात्रों के लिए आर्थिक सहायता का प्रबंध करना, नवोदय विद्यालयों में छात्रों का प्रवेश,छात्रों का कम्प्यूटर कौशल विकसित करना, गणित में महारत एवं खेलों में उच्च स्तरीय उपलब्धियां हासिल करना ध्येय है। नवोदय क्रांति परिवार का सदस्य बनने के पश्चात एक नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार हुआ है। तथा शिक्षा को समर्पित शिक्षक साथियों का उचित मार्गदर्शन व सहयोग मिलता रहा है* ।“—- मान सिंह