राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुशांत लोक सी-2 गुरुग्राम हरियाणा स्कूल कोड NKSS103HR12252 कुल छात्र संख्या – 205    कुल स्टाफ सदस्यगण – 7 स्टाफ सदस्यगण :- 1. मनोज कुमार -विद्यालय प्रभारी व नवोदय क्रांति मोटिवेटर 2. शशि सिंह- प्राइमरी टीचर 3. नत्थू सिंह – प्राइमरी टीचर 4. सपना कुमारी – प्राइमरी टीचर 5 .अंजू हुड्डा- प्राइमरी टीचर 6. मनजीत सिंह- प्राइमरी टीचर 7. सोनी- प्राइमरी टीचर   विद्यालय की मुख्य विशेषताएँ:- 1. हिंदुस्तान का पहला ऐसा विद्यालय जिसमें Honda ट्रेडिंग कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर हायड्रोफोनिक रूफटॉप गार्डन तकनीकी का इस्तेमाल करके 2500 पौधे लगाए गए हैं। 2. पॉलिथीन मुक्त विद्यालय । 3. डॉक्टर हिम्मत भारद्वाज द्वारा सुपर किड्स ऑफ इंडिया कार्यक्रम का संचालन. 4. इको फ्रेंडली वातावरण 5. सुव्यवस्थित कंप्यूटर लैब 6. लगभग 1 हजार पुस्तकों से युक्त लाइब्रेरी 7. छुट्टी के पश्चात विद्यार्थियों के लिए शिक्षक ऑनलाइन उपलब्ध 8. RO , वाटर कूलर, इन्वर्टर आदि सुविधाओं से युक्त विद्यालय 9 . खेल एवम गतिविधि आधारित शिक्षा। 10. स्मार्ट किड्स क्लास व स्मार्ट क्लास का निर्माण 11. समय समय पर देश विदेश से मेहमान आते हैं अवलोकन कर मार्गदर्शन करते हैं।
https://youtu.be/-LvCXkuGDN4
सहयोगी व्यक्ति व संस्थाएं:- CSR, दान अथवा सहयोग आदि के माध्यम से विद्यालय के लिए वर्ष भर में लगभग ₹ 700000-/ (सात लाख रुपये) की अनुमानित राशि खर्च की गई । इसमे मुख्य रूप से विभागीय ग्रांट , Honda ट्रेडिंग कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड , नेहरू युवा केंद्र गुरुग्राम , रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम , सक्षम संस्था , गुंजन मेहता जी – नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल , लिटरेसी इंडिया आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा । “ विद्यालय के 21 बच्चे सुपर किड्स ऑफ इंडिया प्रोग्राम में शामिल है जिनमें से अधिकतर बच्चे बड़ी-बड़ी संख्याओं के गुणा के सवाल बिना कागज पेन मुंह जबानी हल कर देते हैं और जिनको कई वर्षों के कैलेंडर भी मुंह जबानी याद है। जापान से पहुंचे Honda ट्रेडिंग कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर का कहना है कि हिंदुस्तान का यह स्कूल अमेजिंग है हम चाहेंगे जापान में भी स्कूल ऐसे ही बने । नवोदय क्रांति परिवार से जुड़ने के बाद नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार हुआ है उचित मार्गदर्शन व सहयोग मिलता रहा है।“—–मनोज कुमार
Quick Navigation