राजकीय प्राथमिक पाठशाला उगाडा जिला अम्बाला हरियाणा
स्कूल कोड NKSS111HR10116
कुल छात्र संख्या - 66 कुल स्टाफ सदस्यगण – 3
स्टाफ सदस्यगण :-
कुलवंत कौर – विद्यालय प्रभारी
तमन्ना रानी- प्राइमरी टीचर
विजेंद्र रेढू — प्राइमरी टीचर व नवोदय क्रांति मोटिवेटर
विद्यालय की मुख्य विशेषताएँ:-
विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे लगाकर हरा भरा व एक गार्डन के रूप में तैयार इकोफ़्रेंडली वातावरण
स्मार्ट किड्स क्लास व सभी कक्षा कक्ष स्मार्ट तैयार जिनमें खेल एवम गतिविधि आधारित शिक्षा
स्मार्ट LED व खिलौनो से सुसज्जित Activity Room
स्मार्ट इंटरलॉकिंग व सभी कक्षाओं में फ्लोर टाइल्स लगाए गए है ।
सी सी टी वी कैमरों से लैस पूरा कैम्पस
विद्यालय के होनहार बच्चों व कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त समय व छुट्टी के पश्चात भी शिक्षक उपलब्ध
सभी कमरों में छात्र संख्या अनुसार फर्नीचर व प्रकाश ,पंखे, इन्वर्टर आदि सुविधाएँ
वर्ष भर निरंतर PTM व अन्य पाठ्य सहगामी कार्यक्रमों का आयोजन
स्मार्ट TLM आधारित वाल पेंटिंग से आकर्षक वातावरण
R.O. का शुद्ध पानी पीने के लिए उपलब्ध
समय समय पर शिक्षा अधिकारी , उपायुक्त महोदय , विद्यायक ,सांसद आदि द्वारा निरीक्षण व प्रोत्साहन
पॉलीथीन मुक्त स्वच्छ विद्यालय
https://youtu.be/h5TA99jW_7I
सहयोगी व्यक्ति व संस्थाएं:-
विभाग व दान अथवा सहयोग आदि के माध्यम से विद्यालय के लिए वर्ष भर में लगभग ₹ 1500000-/ (पन्द्रह लाख रुपये) की अनुमानित राशि खर्च की गई । इसमे मुख्य रूप से विभागीय ग्रांट , सरपंच श्री जसविंद्र सिंह व ग्राम पंचायत , स्टाफ से मदद , दान से मदद तथा समाज सेवकों का सहयोग रहा।
“ यहाँ प्रति माह PTM को सम्बोधित करने विभागीय अधिकारी स्वय आते हैं। विद्यालय भविष्य में आदरणीय सरपंच व श्रीमति कुलवंत कौर जी के सहयोग प्रयास व मार्गदर्शन में उच्च स्तरीय उपलब्धियों के अवसर तलाशने को समर्पित है। नवोदय क्रांति परिवार से जुड़ने के बाद नई व स्मार्ट तकनीक से युक्त स्मार्ट क्लास तैयार की गई व आगे भी प्रयास जारी हैं । एक मिशन में अहम रोल निभाने व शिक्षा क्रांति लाने के लिए कटिबद्ध ।“ – विजेंद्र रेढू