ई सरकारी स्कूल हरियाणा

संयुक्त कार्य्रकम NIC कुरुक्षेत्र व नवोदय क्रांति
श्री विनोद सिंगला जी , जिला सूचना व तकनीकी अधिकारी नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर कुरुक्षेत्र, और नवोदय क्रांति परिवार भारत के संयुक्त तत्वावधान में सरकारी स्कूलों को ई लर्निंग से जोड़ने का कार्य जारी है।
श्री विनोद सिंगला जी के मार्गदर्शन में हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में यह कार्य पूर्ण हो चुका है अब नवोदय क्रांति परिवार के साथ मिलकर इसको भारत के सभी सरकारी स्कूलों तक लेकर जाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।

नोट :- पूरी योजना की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करके वीडियो देख सकते हैं।

श्री विनोद सिंगला जी व एन आई सी कुरुक्षेत्र की और से दो ऍप्लिकेशन्स उपलब्ध करवाई जा रही हैं

एक है “सक्षम कक्षा एप्प” जिसमे पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक का पूरा पाठ्यक्रम ऑडियो व वीडियो के रूप में उपलब्ध है। इसका प्रयोग करना भी सिखाया जाएगा । इस एप्प का पूरा डाटा पेन ड्राइव में भी उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि मोबाइल या इंटरनेट सुविधा न होने पर भी ई लर्निंग सुचारू रूप से चल सके।

Saksham Kaksha App इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

दूसरी है ‘ई समर्थ एप्प’ जिसके ऊपर स्कूल का लॉगिन आईडी व पासवर्ड क्रिएट करके दिया जा रहा है जिसके माध्यम से एक साथ सभी अभिभावकों को सन्देश भेजा जा रहा है। जिसमे छुट्टी की सूचना, होमवर्क , अनुपस्थिति की सूचना आदि आसानी से अभिभावकों से साझा की जा रही हैं।

E Samarth App इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सबसे पहले विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया जाता है फिर उसको उसकी आवश्यकता अनुसार मार्गदर्शन देकर सक्षम बनाया जाता है। यदि किसी स्कूल में स्मार्ट एल ई डी है तो आसानी से मोबाइल को उससे कनेक्ट करके एप्प का डाटा एल ई डी पर दिखाया जा सकता है।
साथ ही स्कूलों में उपलब्ध एजुसेट टी वी को भी स्मार्ट बनाने का कार्य शुरू किया जा चुका है। इसके तहत कुछ डिवाइस जोड़कर बहुत ही कम खर्च में बंद पड़े एजुसेट के टी वी को एक बेहतरीन टी एल एम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। ये डिवाइस आसानी से बाजार में उपलब्ध हैं। इनको टी वी से जोड़ने के बारे में जानकारी देने के लिए वीडियो बना दी गई हैं जिन्हें देखकर आसानी से इसको जोड़ सकते हैं। यह कदम हरियाणा को बहुत ज्यादा लाभ दे रहा है क्योंकी बहुत समय से बेकार माने जा रहे एक बड़े स्क्रीन वाले टी वी का सदुपयोग होना शुरू हुआ है। और इसमे बच्चों व अध्यापकों ने काफी रुचि ली है।

डिवाइस जोड़कर सामान्य टीवी को स्मार्ट बनाने की पूरी जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें।
श्री विनोद सिंगला जी ने बताया कि इस योजना का मुख्य लक्ष्य है शिक्षक को फैसिलिटेट करना ताकि शिक्षण उसके लिए सरल हो जाए और बच्चों को डिजिटल कंटेंट उपलब्ध करवाना ताकि बच्चे पाठ्यक्रम को रुचिपूर्ण ढंग से सीख सकें।
इसके तहत प्रथम चरण में हरियाणा को लिया गया है। गुरुजी सन्दीप ढिल्लों के दिशा निर्देश में पूरे हरियाणा के लिए योजना बना दी गई है और जिला वार इसके कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी भी दे दी गई है।
जिला वार स्मार्ट कोऑर्डिनेटर्स की सूची
1. अमित भारद्वाज जी गुरुग्राम
2. रमेश कंसल जी सिरसा
3. विशन जी करनाल
4. दिनेश वर्मा जी पानीपत
5. वीरेंद्र कुमार जी कैथल
6. ईश्वर दलाल जी जींद
7. सुरेश भारद्वाज जी भिवानी
8. कृष्ण पुनिया जी अम्बाला
9. मोनू कुमार जी झज्जर
10. असिन्दर कुमार जी पंचकूला
11. मनीष कुमार जी मेवात
12. निधि वर्मा जी हिसार
13. रीतू जी यमुनानगर
14. हरीश कुमार जी पलवल
15. डॉ सतीश कुमार साहू जी चरखी दादरी
16. योगेंद्र वर्मा जी फतेहाबाद
17. सुनील कुमार जी कुरूक्षेत्र
18. वीरेंद्र कुमार जी रेवाड़ी
19. डॉ सुनीता ढूल जी सोनीपत
20. कृष्ण कुमार जी फरीदाबाद
21. विजयपाल सिंह जी महेंद्रगढ़
22. प्रदीप आर्य जी रोहतक

अगर आप डिजिटल डाटा  अपनी पेन ड्राइव में डालना चाहते हैं तो दिए गए लिंक से डाउनलोड करके अपनी पेन ड्राइव में डालकर उसका लाभ अपने बच्चों को दे सकते हैं :-

1. Primary School ( 1 to 5)

2. Middle School ( 6 to 8 )

3. High School ( 9 to 10 )

4. Senior Secondary ( 9 to 12 )

This Post Has One Comment

  1. I have read several excellent stuff here. Definitely price bookmarking for revisiting. I wonder how so much attempt you place to make such a excellent informative web site. Kessia Cody Atalya

Leave a Reply

Quick Navigation