March 15, 2018 Power House Barna Kurukshetra (Haryana)
बड़ी खुशी का दिन राजकीय प्राथमिक विद्यालय पावर हाउस बारना के लिए । नवोदय क्रांति गुरुजी संदीप ढिल्लों के पिताजी श्री प्रेम सिंह जी व उनकी माता जी श्रीमती भूली देवी उनके स्कूल में पहुंचे ओर नवोदय क्रांति स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी श्री सुनील कुमार जी और नवोदय क्रांति के फॉउंडर सदस्य मास्टर मनोज पवार जी उपस्थित रहे ।
श्री प्रेम सिंह जी ने कहा में अपने बेटे के सभी कार्य देखता हूँ और मुझे गर्व है कि अपने कार्य को बेहतरीन तरीके से करता है। माता जी ने भी सन्दीप को आशीर्वाद दिया ओर सुनील को भी आशीर्वाद दिया ओर हमेशा ऐसे ही कार्य करने की प्रेरणा दी।
सुनील जी ने सभी का धन्यवाद किया । मनोज जी ने भी दोनो अध्यापकों को उनके बेहतर कार्यो के लिए बधाई दी व मार्गदर्शन दिया ।
गुरुजी ने बताया कि मेरे माता पिता ही मेरी प्रेरणा हैं उनकी शिक्षा व मार्गदर्शन से ही वो हमेशा इतना कार्य कर पाते हैं। उनके पिता जी उनको बचपन से ही ईमानदारी से कार्य करने की शिक्षा देते आये हैं।
पिता जी माताजी आशीर्वाद देते हुए साथ मे सुनील जी व मनोज सर