2.11.2018 “द ह्यूमैनिटी ट्रस्ट” ने सरकारी स्कूल में मनाई दीवाली

*राजकीय प्राथमिक पाठशाला पावर हाउस बारना जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा*  में “द ह्यूमैनिटी ट्रस्ट” द्वारा मनाई गई दीवाली। सरकारी स्कूलों के बच्चों के साथ खुशियाँ साझा करके सभी को बड़ा आनंद आया । सभी बच्चे भी गिफ्ट , मिठाई , दिए पाकर व फुलझड़ियां जलाकर बड़े खुश हुए ।।।           

 हमारे समाज में हर वर्ग के लोग रहते है कुछ अमीर, कुछ ग़रीब, कुछ मध्यवर्गीय । लेकिन गरीब व्यक्ति के लिए यह एक मायूसी का कारण भी बन जाता है। इसी  को देखते हुए The Humanity (Educational & Welfare Trust) ने फ़ैसला किया की दिवाली के त्योहार मे ग़रीब बच्चों के बीच जाकर दिवाली मनाएगी और बच्चों को मिठाई, गिफ़्ट, फुलझड़ी, चोकलेट, दिये इत्यादि बाँटेगी l  ओर नवोदय क्रांति की प्रेरणा से चयन शुरू हुआ सरकारी स्कूलों का।  गौरतलब है कि नवोदय क्रांति परिवार निरंतर इस दिशा में कार्य कर रहा है कि समाज को सरकारी स्कूलों से जोड़ा जाए।  “द ह्यूमैनिटी ट्रस्ट”  के मेंबेर्स ने हरयाणा के GPS Power House Barna, Kurukshetra के सरकारी स्कूल मे जाकर मनाई दीवाली। बच्चे मिठाई, गिफ़्ट, खिलौने, और फुलझड़ी पाकर बहुत ख़ुश हुए l उनके चेहरे पर साफ़ ख़ुशी झलक रही थी l मौक़े पर ट्रस्ट के संस्थापक तौसीफ आलम ने बच्चों को दिवाली की बधाई दी और उन्हें यह भी बताया की आप देश की भविष्य है आप सब मिलकर देश को प्रगतिशील बना सकते है उन्होंने ये भी कहा की भगवान राम ने अपने पिता के कहने पर 14 साल का वनवास काट कर अयोध्या को लौटे थे वो भगवान थे चाहते तो नही भी जा सकते थे लेकिन उन्होंने दुनिया को बताया की हमेशा अपने माता पिता और बड़ों का हमेशा सत्कार और उनकी बात माननी चाहिए l मौक़े पर नवोदया क्रांति के संस्थापक “संदीप ढ़िल्लों” और विद्यालय प्रभारी सुनील सर मौजूद थे । उन्होंने बताया कि हमारे प्रयासों को नई दिशा और सोच देकर आगे बढ़ाने के लिए इस ट्रस्ट के सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन है। तौसीफ सर , जिया सर व अन्य सभी साथी विद्यालय के बच्चों के साथ सभी त्यौहार मनाते हैं । अपने जन्मदिन भी इन्ही के साथ मनाते हैं और विद्यालय का स्टाफ व बच्चे भी स्कूल समय के बाद भी व छुट्टी वाले दिन भी स्कूल में आने के लिए तैयार रहते हैं।  कार्यक्रम में साथ ही  हरियाणा के कोऑर्डीनेटर विकास जी का जन्मदिन भी मनाया गया।  इस अवसर पर ट्रस्ट के एडमिनिस्ट्रेटिव मैंनेजर “जिया खान” प्रोफ़ेसर “नवनीत कुंद्रा” जम्मू के इंचार्ज “अरवण सिंह”, उमैर नसीम, बिशाल झा, महूल शर्मा, डैनी सिंह, विकास भाटी, जगजीत सिंह, तरुण,शुभम इत्यादि मौजूद थे l

Quick Navigation