22.11.2018 लाडली महोत्सव

22.11.2018 लाडली महोत्सव

Date :- 22.11.2018 पानीपत हरियाणा

आज दिनांक 22 नवंबर 2018 को राजकीय प्राथमिक पाठशाला उग्रा खेड़ी में नवंबर माह में जन्म लेने वाली बेटियों का जन्म नई मुहिम के तहत लाडली जन्मोत्सव के अंतर्गत मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री विजेंद्र सिंह ,सरपंच ग्राम पंचायत उग्राखेड़ी ,विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांगल खेड़ी ,राजेश पुनिया प्रधान ,राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ,पानीपत संजय कुमार मैनेजर ब्रेकथ्रू ,नवोदय क्रांति स्टेट मोटिवेटर बोधराज,जयदीप, हेडटीचर, राजकीय प्राथमिक नांगल खेड़ी ,रामफल सिंह एसएमसी सदस्य उग्राखेड़ी ने शिरकत की ।कार्यक्रम के अंतर्गत सबसे पहले बेटियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। इसके बाद बेटियों की जिंदगी पर आधारित बेखौफ आजाद जीना है मुझे कोरियोग्राफी ब्रेक थ्रू की तारों की टोली के द्वारा की गई। नांगल खेड़ी स्कूल के बच्चों ने मेरे यार सुदामा रे और रागिनी पर बेटियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। मुबारक हो तुम्हें तुम्हारा जन्मदिन बार बार यह दिन आए गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत बेटियों से केक कटवाया और बच्चों के द्वारा बनाए गए जन्मदिन के ग्रीटिंग कार्ड्स भेंट किए गए। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक विशाल रंगोली स्कूल के मैदान में बना श्रीमती सुलक्षणा जी,कविता जी,मीनू जी व मोनिका जी ने बेटियों के जन्मदिन को और भव्य बनाने और बधाई देने का प्रयास किया गया ।मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच बिजेंद्र सिंह ने इस नई मुहिम का स्वागत करते हुए कहा कि वास्तव में आज जिस प्रकार से मुख्य शिक्षक राज कुमार जांगड़ा जी ने यह मुहिम चलाई है ऐसी मुहिम सभी विद्यालयों में चलाने की जरूरत है ।ताकि यह बच्चे भी किसी भी प्रकार से अपने आपको दूसरे से कमतर ने आके। प्रधानाचार्य सुमंत राणा ने भी इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक ऐसी शुरुआत है जिसकी आने वाले भविष्य में सभी विद्यालयों को अपनाने की जरूरत है और हम भी इस कार्यक्रम को पूरी तवज्जों देंगे।नवोदय क्रांति नेशनल मोटिवेटर दिनेश वर्मा ने कहा कि ऐसी मुहिम से समाज मे बेटियो के लिए जागृति आती है।कार्यक्रम में मंच सज्जा का कार्य श्रीमती सुनीता,रेणु चौहान व श्रीमती बंटी जी ने किया व मंच संचालन कविता मलिक और रेनू चौहान ने किया ।श्रीमती रेणु दहिया व श्रीमती उर्मिला जी द्वारा बच्चों को समूह गान व डांस के लिये विशेष तैयारी की झलक भी कार्यक्रम में दिखाई दी ।श्रीमती ममतेश ,अंजू कविता, व स्वाति जी द्वारा बच्चों की साज सज्जा का कार्य प्रशंसा योग्य था ।श्रीमती सरोज बाला व पूनम जी द्वारा अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया श्री सुरेंद्र जी,देवेंद्र जी,चिंतामणि जी द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया ।श्री बृजेश जी व मनोज जी द्वारा खानपान की विशेष व्यवस्था काबिले तारीफ थी श्री नरेश जी व अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी अपना अपना योगदान दिया ।अंत में सभी आए हुए अतिथियों को और बेटियों को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर स्टाफ सदस्य स्कूल के मुख्य शिक्षक राजकुमार जांगड़ा, दिनेश कुमार, वर्मा,ब्रिजेश जांगड़ा, नरेश कुमार।मनोज कुमार, चिंतामणि, कविता मलिक, सुनीता देवी, रेणु देवी, रेनू चौहान, सुलक्षणा देवी, ममतेश, पूनम, सरोज ,बंटी, स्वाति ,मोनिका, मीनू आदि उपस्थित रहे।

Quick Navigation