2-3Feb.2019 राष्ट्रीय शैक्षिक विमर्श शिविर एवं सम्मान समारोह

Date :- 2 फ़रवरी 2019 , कुरुक्षेत्र हरियाणा

सरकारी स्कूलों के शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए कुरुक्षेत्र में जुटे 15 राज्यों के सरकारी शिक्षक ———–नवोदय क्रांति के बैनर तले दो दिवसीय शैक्षिक विमर्श शिविर शुरु ———–जिला परिषद कुरुक्षेत्र चेयरमैन गुरदयाल सुनहेडी ने किया शुभारंभ कुरुक्षेत्र। सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए शनिवार को कुरुक्षेत्र में 15 राज्यों के सरकारी शिक्षकों ने मंथन किया। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक विमर्श शिविर का शुभारंभ जिला परिषद के चेयरमैन गुरदयाल सुनहेडी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में शिक्षा विभाग हरियाणा के टीचर टे्रनिंग सैल के प्रभारी डा. अजय बल्हारा मुख्य वक्ता रहे। विद्यालय में पहुंचने पर शिविर के आयोजक व नवोदय क्रांति के संस्थापक संदीप ढि़ल्लों ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद मनोज पंवार ने स्वयं द्वारा लिखे गए गीत चलो चले सरकारी स्कूल पर सभी शिक्षकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अपने संबोधन में गुरदयाल सुनहेड़ी ने कहा कि मै अनेकों कार्यक्रमों में गया हूँ, लेकिन शिक्षकों का इतना सुंदर कार्यक्रम पहली बार देख रहा हूँ। पिछली सरकारों में शिक्षा का स्तर काफी पिछड़ गया था, लेकिन जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में काफी सुधार आया है। उन्होने देश भर से आए सभी शिक्षकों का कुरुक्षेत्र आगमन पर स्वागत किया। उन्होने कहा कि जब तक सरकारी शिक्षक शिक्षा को सुधारने की जिम्मेवार नही लेंगें, तब तक शिक्षा का स्तर नही सुधर सकता। चेयरमैन ने कहा कि पहले जिला परिषद को स्कूलों में ग्रांट खर्च करने की अनुमति नही थी, लेकिन मनोहर लाल सरकार ने जिला परिषद को स्कूलों में ग्रांट लगाने की अनुमति देकर सराहनीय कार्य किया है। शिविर आयोजन के लिए उन्होने नवोदय क्रांति संगठन व आयोजक संदीप ढिल्लों की खूब सराहना की।  कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पहुंचे हरियाणा टीचर्स ट्रेनिंग मैनेजमेंट सैल के प्रभारी डा. अजय बल्हारा ने सभी शिक्षकों को बच्चों को सही तरीके से पढ़ाने के गुर सिखाए। उन्होने कहा कि मनुष्य के जीवन में शिक्षा व संस्कारों का काफी महत्व है जोकि हर व्यक्ति अपने घर या स्कूल से ही प्राप्त करता है। उन्होने जोर देकर कहा कि ज्ञान लेने व देने की विषय वस्तु नही है बल्कि ज्ञान को सीखा जा सकता है। जो व्यक्ति अपने जीवन में जब कुछ सीख लेता है उसे वह कभी नही भूलता। उन्होने अनेकों उदाहरण देकर शिक्षकों को हर पहलुओं के बारे बताया। उन्होंने शिक्षा के बदलते स्वरूप पर व्याख्यान देते हुए सरल ढ़ंग से शिक्षकों को शिक्षा से जोड़ते हुए नवीन शिक्षण तकनीकों से अवगत करवाया। बता दें कि डा. अजय बल्हारा के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग हरियाणा में टीचर्स ट्रेनिंग सेल का गठन किया गया है जिसके तहत वे सभी शिक्षकों को नए और बेहतर तरीके से ट्रेनिंग देने का कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर डा. अजय बल्हारा  को नवोदय क्रांति का ब्रांड एंबेसडर व ट्रेनर भी घोषित किया गया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि पहुंचे जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतनाम भट्टी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि नवोदय क्रांति परिवार द्वारा सरकारी शिक्षा के क्षेत्र में अहम कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक, सुरेश राणा, रघबीर शास्त्री, सुरेश राणा, मनोज पवार, सुभाष, वीरेन्द्र, जितेंद्र, प्रदीप, सुनील, ज्योति के अलावा उत्तरप्रदेश से पंकज गौड, बृजेश पांडेय, वर्षा गर्ग, मध्यप्रदेश से गोपाल कौशल, दिनेश परमार, छतीसगढ़ से राजू साहू, अर्चना शर्मा, उत्तराखण्ड से संजय वत्स, हिमाचल से युद्धवीर, बिहार से विकास झा व राजस्थान से दिनेश सैनी मौजूद रहे। 



3.2.2019 राष्ट्रीय सम्मान समारोह  भारत के इतिहास में पहली बार देश के सरकारी शिक्षकों ने देश में एकमात्र व बेहतर विकल्प के रूप  सरकारी स्कूलों को स्थापित करने के लिए किया महामंथन*कुरुक्षेत्र में हुआ देशभर के सरकारी अध्यापकों का महामंथन* *15 राज्यों के सरकारी अध्यापक जुटे राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र में* *सरकारी शिक्षा के बदलते स्वरूप पर हुई चर्चा**कार्यक्रम की गूंज विदेशों तक- दुनिया के बड़े बड़े देशों में हो रही  नवोदय क्रांति की चर्चा**सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि रहे  किंग्समीड स्कूल इंग्लैंड से प्रतिनिधि, विशिष्ट सम्मानित अतिथि श्री कृष्ण बेदी सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री हरियाणा ओर कार्यक्रम की  अध्यक्षता संस्थापक सन्दीप ढिल्लों ने की* *नवोदय क्रांति परिवार द्वारा  राष्ट्रीय शैक्षिक विमर्श  शिविर व  सम्मान समारोह 2 व 3 फरवरी को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र में आयोजित किया गया।  वह राष्ट्रीय न होकर अंतरराष्ट्रीय बन गया । इसमें देश भर के सरकारी शिक्षकों ने भाग लिया । इसकी आवाज विदेशों तक भी पहुंच चुकी है ।
2 फरवरी 2019 2 फरवरी को सुबह 9 बजे  जिला परिषद के चेयरमैन व प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सदस्य श्री गुरदयाल सनहेड़ी जी द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक विमर्श शिविर व सम्मान समारोह का  उदघाटन किया गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कुरुक्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों को अलग से ग्रांट देने का भरोसा दिया और हरियाणा के साथ साथ छतीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान,दिल्ली ,पंजाब आदि राज्यों से आये सैंकड़ों अध्यापकों का अभिवादन व स्वागत किया कुरुक्षेत्र पहुंचने पर । 
शिक्षा विभाग हरियाणा की ट्रेनिंग मैनेजमेंट सेल के हेड डॉ अजय बल्हारा जी द्वारा “शिक्षा के बदलते स्वरूप” विषय पर वक्तव्य अपने आप मे सभी के लिए नया , रोचक व प्रभावी शिक्षण का एक नया अध्याय रहा। डॉ बल्हारा ने सच मे शिक्षा व शिक्षण की ऐसी अवधारणा ओ को समझाया जो अभी  तक अछूती रही। उनको नवोदय क्रांति ब्रांड एम्बेसडर व ट्रेनर का सम्मान दिया गया  व उन्होंने सदैव नवोदय क्रांति परिवार से जुड़े रहकर  सदैव निशुल्क मार्गदर्शन व ट्रेनिग देने का भरोसा दिया।  इस अवसर पर शिक्षा विभाग कुरुक्षेत्र से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्री सतनाम भट्टी व खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कौशिक भी उपस्थित रहे और उन्होंने बाहर के राज्यों से आये अध्यापकों का मांर्गदर्शन किया और सभी को इस कुरुक्षेत्र की पावन धरा से इस महाकुंभ का आगाज करने के लिए बधाई दी। इनके कुशल मांर्गदर्शन में शिक्षा विभाग कुरुक्षेत्र निरंतर नए आयाम स्थापित कर रहा है।जिला सूचना व विज्ञान अधिकारी श्री विनोद सिंगला जी ने सन्देश भेजकर सभी का स्वागत किया और तकनीकी रूप से नवोदय क्रांति परिवार को हरसम्भव मार्गदर्शन देने का भरोसा दिया । उनहोने कुरुक्षेत्र के सरकारी स्कूलों को स्मार्ट व डिजिटल बनाने में अहम भूमिका निभाई है इसके लिए उनको नवोदय क्रान्ति की ओर से गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। और उनसे निवदेन किया गया कि वो नवोदय क्रांति परिवार को बतौर बतौर टेक्निकल एक्सपर्ट व ब्रांड एम्बेसडर मार्गदर्शन दें जो उन्होंने स्वीकार कर लिया।  संस्थापक संदीप ढिल्लों ने बताया कि आज देश के सभी सरकारी अध्यापक एक “देश एक शिक्षा पद्धति”  को लेकर कमर कस चुके हैं और इस दिशा के साथ आगे बढ़ चुके हैं कि पूरे देश में सरकारी शिक्षा को एकमात्र और सर्वोत्तम विकल्प के रूप में स्थापित करना है जो कि  अब हमारे देश की आवश्यकता बन गया है। आओ मिलकर के भारत को फिर से विश्व गुरु बनाएं और शिक्षक की वही गरिमा फिर से वापस लाएं । 

*अमेरिका से सत्यमेव जयते यू.एस.ए.  के फाउंडर श्री ओम वर्मा जी कई बार सोशल मीडिया पर  वीडियो संदेश जारी करके नवोदय क्रांति परिवार को शुभकामनाएं  और बधाई दे चूके हैं व व्यक्तिगत रूप से संदीप ढिल्लों से लगातार संपर्क में रहकर कार्यक्रम की पूरी जानकारी लेते रहते हैं। कार्यक्रम के दौरान इनका लाइव सम्बोधन भी रहा इन्होंने सभी अध्यापकों का इस नेक मुहिम के लिए आभार व्यक्त किया और निरंतर सही दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया । उन्होने विशेष रूप से भारत मे हो रहे यौन उत्पीड़न के प्रति चिंता जाहिर की ओर गुड टच व बैड टच की जानकारी सभी बच्चों को देने की अपील की। अमेरिका की शिक्षा पद्धति में से बेहतर कॉन्सेप्ट को  भारत के सरकारी स्कूलों में लागू करने में वह हर संभव सहयोग करेंगे जब भी भारत आएंगे सभी स्कूलों में विजिट करके नवोदय क्रांति परिवार के अध्यापकों के साथ मिलकर के प्रयास करेंगे । उनके स्थान पर उनके प्रतिनिधि विजय गर्ग जी ने  कार्यक्रम में उपस्थित  रहे । उनकी संस्था सत्यमेव जयते यू एस ए को नवोदय क्रांति परिवार की ओर से सम्मानित किया गया और ओम वर्मा को नवोदय क्रांति ब्रांड एम्बेसडर न्यूयॉर्क अमेरिका घोषित किया गया।
पिट्सबर्ग अमेरिका  में वैज्ञानिक श्री मेनपाल राणा जी ने लाइव सम्बोधन में  कहा की वो  नवोदय क्रांति परिवार के कार्यों से बहुत प्रभावित हुए हैं और वो हर प्रकार से तन मन धन से देश की सरकारी शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में सहयोग करेंगे । निरंतर जुड़े रहे पूरे कार्यक्रम के दौरान ओर उनको भी सम्मानित किया गया और उनको पिट्सबर्ग अमेरिका के लिए नवोदय क्रांति ब्राण्ड अम्बेसडर घोषित  किया गया।  उनके स्थान पर कार्यक्रम में उनके बड़े भाई  उपस्थित रहै  और हर कदम पर साथ देने का भरोसा दिया।जॉर्जिया यूरोप से नवोदय क्रांति स्टूडेंट ब्राण्ड एम्बेसडर अनिरुद्ध ने भी लाइव सन्देश देते हुए सभी को बधाई देते हुए कहा की हम मिलकर कुछ ऐसा करेंगे कि भारत के बच्चों को पढ़ाई के लिए विदेशों मे न जाना पड़े। ऑस्ट्रेलिया से अंकुश शर्मा बतौर स्टूडेंट ब्रांड एम्बेसडर ने  भी सन्देश   दिया  कार्यक्रम में अध्यापकों से । *बेहतरीन कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें उमंग समाजसेवी संस्था, सनातन विद्यापीठ ट्रस्ट, द्वारकाधीश फाउंडेशन, प्रेरणा ट्रस्ट सलारपुर रोड, द ह्यूमानिटी ट्रस्ट ,मैसी , बदलाव, आदि प्रमुख रहे। जिन सरपंचों व पंचों ने सरकारी स्कूल में सुधार के लिए सहयोग किया है उनको भी सम्मानित किया गया। जिसमें  सरपंच जितेंद्र बबलू , करनैल सिंह, अनूप गोदारा, भतेरी देवी , सीमा देवी , सरपंच प्रतिनिधि पुनित मल झाँसा , जयभगवान , शमशेर ढूल, बलदेव  आदि शामिल रहे। विशिष्ठ व सम्मानित अतिथि के तौर पर सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण बेदी जी रहे । उनको उनके द्वारा हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था में बेहतरीन कार्यों के लिए गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि वो अपनी ओर से व सरकार की ओरसे सदैव प्रयास करते हैं कि अध्यापकों को हर सम्भव सहयोग करें। ओर निरन्तर सरकारी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करने के लिए जुटे हुए हैं। नवोदय क्रांति मोटिवेटर का स्वागत व अभिनंदन करते हुए उन्होंने विभिन्न राज्यों से आये अध्यापकों की खूब प्रशंशा की ओर कहा कि सच मे देश मे पहली बार शिक्षा क्रान्ति के लिए सभी शिक्षक एक साथ आगे आएं हैं जो एक सकारात्मक पहल है। वो सदैव इनको हर सम्भव सहयोग करेंगे। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थापक सन्दीप ढिल्लों ने अध्यक्षीय सम्बोधन में देश के विभिन्न राज्यों से आये अध्यापकों व सभी गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन व स्वागत करते हुए कहा की भारत के इतिहास में पहली बार देश की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी अध्यापक एकत्र हुए और एक देश एक शिक्षा पद्धति व सबके लिए सरकारी शिक्षा कैसे उपलब्ध हो ? इन विषयों पर मंथन किया । आज हमारे देश को इसकी जरूरत है ताकि सभी के लिए आगे बढ़ने के समान अवसर उपलब्ध हो सकें। इस महाकुंभ में शामिल सभी व्यक्ति व संस्थाएं अपने आप मे विशिष्ट हैं जिनके अंदर एक जुनून व जोश है राष्ट्र के लिए कुछ करने का।  यह एक ऐतिहासिक आयोजन हुआ जिसको देश ओर विदेशों से सभी ने सराहा व इसका साथ देने का भरोसा दिया।  हम सभी शिक्षक समर्पित भाव से अपनी जिम्मेदारी की निर्वहन करते हुए अपना खोया  हुआ सम्मान वापस पाएंगे और भारत को फिर से विश्व गुरु बनाएँगे। कार्यक्रम व्यवस्था व सन्चालन में प्रदीप मलिक सुरेश राणा , मनोज पवार, सुनील ढांडा, वीरेंद्र ,सन्दीप  शोकल, सुभाष , डॉ विजय चावला,  जितेंद्र , सुरेंद्र, पूनम , स्वीटी, ज्योति चोपड़ा, प्रितिका हूडा, सुमन मलिक, 

बच्चों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों का सबसे अहम योगदान रू राज्यमंत्री कृष्ण बेदी
नवोदय क्रांति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक विमर्श शिविर का समापन
कुरुक्षेत्र, 3 फरवरी : हरियाणा के राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा है कि बच्चों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों का सबसे ज्यादा योगदान होता है। सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने में प्रदेश की मनोहर लाल सरकार अहम कार्य कर रही है। वे रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के ऑडिटोरयिम हॉल मे नवोदय क्रांति संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक शिविर के दूसरे दिन बतौर मुख्यातिथि विचार व्यक्त कर रहे थे। शिविर में किंग्स मिड स्कूल इंग्लैंड की भारतीय उपमहाद्वीप की कांऊसलर डा. रति चांदना, 27 वल्र्ड रिकाडऱ् से सुशोभित मैथेमैटिक्स एक्सपर्ट डा. हिम्मत भारद्वाज बतौर विशिष्ठ अतिथि पहुंचे। शिविर में 15 राज्यों से पहुंचे शिक्षकों का राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने स्वागत करते हुए कहा कि नवोदय क्रांंति द्वारा आयोजित किया गया। यह शिविर सरकारी शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए सराहनीय कदम है। उन्होंने नवोदय क्रांति के संस्थापक संदीप ढि़ल्लों की प्रशंसा करते हुुए कहा कि पूरे देश के शिक्षकों को एक मंच पर ला कर सरकारी शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य प्रशंसनीय है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकारी स्कूलों में जहां भी कोई कमी महसूस होगी, तो उसे हरियाणा सरकार की ओर से पूरा करवाया जाएगा। राज्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों के उत्थान में योगदान देने वाली उमंग समाजसेवी संस्था, द्वारकाधीश चैरिटेबल फॉउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंगला, चेयरपर्सन वंदना सिंगला, श्री प्रेम भिक्षुक शिक्षा समिति के सचिव चंद्रमौलि गौड़, सत्यमेव जयते यूएसए फाऊंडेशन के प्रतिनिधि विजय गर्ग, शिक्षिका वीना गर्ग, बदलाव सोशल संस्था, प्रेरणा स्वीट होम, पहला कदम फॉउंडेशन व इरादा सहित 10 सामाजिक संस्थाओं व 10 ग्राम पंचायतोंं को भी सम्मानित किया। राज्यमंत्री ने नवोदय क्रांति को 1 लाख 50 हजार रूपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। शिविर के दौरान हरियाणा के 28 शिक्षकों को नवोदय क्रांति राष्ट्रीय पुरुस्कार व राज्य अवार्ड देकर सम्मानित किया। 29 स्कूलों को नवोदय क्रांति स्मार्ट स्कूल अवार्ड दिया गया। नवोदय क्रंाति के संस्थापक संदीप ढि़ल्लों ने नवोदय क्रांति के उद्देश्यों से रूबरू करवाते हुए कहा कि एक अप्रैल तक प्रदेश के 500 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाया जाएगा। वहीं 5 हजार स्मार्ट क्लस रूम तैयार करवाए जाएंगें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए सत्यमेव जयते संगठन अमेरिका के ओम वर्मा व डा. मेनपाल राणा का इस कार्यक्रम में भरपूर सहयोग रहा। शिविर के दौरान एक लाख सरकारी स्कूलों के बच्चों की हैंड राईटिंग सुधारने वाले सेना से रिटायडऱ् ओमप्रकाश सिवाच ने भी अपने विचार सांझा किए। इस मौके पर डा. विजय चावला, प्रदीप मलिक, अमरजीत पांचाल, जितेंद्र कुमार, सुनील ढ़ांडा, डा. प्रीतिका हुड्डा, जितेंद्र श्योकंद, मनोज पंवार, सुभाष, विरेंद्र, सुरेश राणा, अलय लोहान, रघुबीर शर्मा के अलावा छत्तीसगढ़ से राजू साहू, सुरेश सिंह, अर्चना शर्मा, हेमंत कुमार साहू, गुनाराम चंदेल, राजस्थान से सत्यनारायण शर्मा, रेहाना चिश्ती, दिनेश कुमार सैनी, सरिता चौधरी, पंजाब से कर्मजीत सिंह, राजेश कुमार, जगतार सिंह, वीरपाल अरोड़ा, हिमाचल से युद्धवीर सिंह, उत्तराखंड से संजय वत्स, बिहार से विकास झा मौजूद रहे।

Quick Navigation