4.3.2018 नवोदय क्रांति स्मार्ट क्लास का उदघाटन:- लाडलेपुर उत्तरप्रदेश

April 4, 2018  P.S.Ladlepur Jaunpur (U.P.)

उत्तरप्रदेश के पहला नवोदय क्रांति स्मार्ट क्लास रूम

प्राथमिक विद्यालय लाडलेपुर जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश में हुआ *नवोदय क्रांति स्मार्ट क्लास  रूम* का उदघाटन। 

अब लाडलेपुर के सरकारी स्कूल में भी स्मार्ट क्लास – बृजेश पांडेय
bsa सर ने प्राथमिक विद्यालय लाडलेपुर में तैयार “नवोदय क्रांति स्मार्ट क्लास रूम” का उद्घाटन किया। जिसमें बच्चे प्रोजेक्टर व टी वी पर वीडियो के माध्यम से पढ़ाई करते हैं। और दीवारों पर ऐसे टूल्स बने हैं कि अगर बच्चे बिना कॉपी पेंसिल बिना किताब भी स्कूल में आये तो अध्यापक उसकी अच्छी प्रैक्टिस करवा पाते हैं।। और यह सब संभव हुआ है नवोदय क्रांती मोटिवेटर टीचर बृजेश पांडेय जी के सहयोग और प्रयासों से ।।
उन्होंने खुद के खर्च से इस क्लास को नवोदय क्रांति कांसेप्ट पर तैयार किया है। और यह उत्तरप्रदेश का पहला नवोदय क्रांति स्मार्ट क्लास रूम है । बृजेश पांडेय जी ने बताया कि वो नवोदय क्रांति परिवार के मार्गदर्शन में कई राज्यो में स्मार्ट क्लास व स्मार्ट स्कूल तैयार कर रहे हैं काफी तैयार भी हो चुके हैं। और इस स्कूल को भी पूरे को ही जल्दी ही स्मार्ट बनाएंगे।।
Bsa सर ने इस क्लास रूम को देखकर खुशी जाहिर करते हुए कहा अगर इस तरह के प्रयास सभी सरकारी अध्यापक करे तो वह दिन दूर नही जब हमारे स्कूल सबसे बेहतर होंगे।। उन्होंने पांडेय जी के प्रयासों की काफी सराहना की ओर उनके मार्गदर्शन में ओर भी स्मार्ट क्लास तैयार करवाने के लिए निवेदन किया।।

इस अवसर पर श्री जितेंद्र यादव,समाजसेवी एवम जिलापंचायत सदस्य,खंडशिक्षाधिकारी श्री राजनारायण पाठक,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री अरविंद शुक्ल जी,मीडिया प्रभारी श्री लक्ष्मीकांत सिंह जी, बड़े भाई मवं उपाध्यक्ष श्री लालसाहेब यादव जी,श्रीपाल यादव जी ,हरदीपुर के ग्राम प्रधान श्री मुन्ना पांडेय,लाडलेपुर के ग्रामप्रधान श्री धीरेंद्र यादव,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राजकुमार यादव, जूनियर हाईस्कूल संघ के अध्यक्ष एवं बड़े भाई श्री अतुल प्रकाश यादव जी,शैलेन्द्र पाल जी, अनिल यादव जी,संजय सिंह जी,अतुल सिंह जी,मनोज यादव जी, हासिम भाई संदीप सिंह जी,शिवप्रकाश मौर्यजी गिरीश मौर्य जी,प्रदीप सिंह जी,प्रशांत मिश्र जी,विवेक सोनकर जी,शिवशंकर गुप्ता जी,चंद्रमणि मिश्र जी,अवकाश प्राप्त शिक्षक एवम लाडलेपुर विद्यालय के संस्थापक श्री भुआल यादव गुरु जी,नीरज उपाध्याय जी घनश्याम ओझा जीडॉ विनोद यादव जी,श्रीमती मिजयल फात्मा,सरिता यादव ,इसरत जहां,शीला यादव,निरूपमा मौर्या,अमलेश यादव जी ,तस्लीम हैदर जी, एवम ग्रामसभा के सम्मानित अभिभावक एवम बच्चे उपस्थित रहे।

Quick Navigation