April 23,2018 Rajapur ,Panipat (Haryana)
मैडम ज्योति चोपड़ा जी के प्रयासों से राजकीय प्राथमिक पाठशाला रजापुर जिला पानीपत हरियाणा में हुआ इ समर्थ क्लास रूम का उदघाटन
आज आखिर काफी दिनों के इंतज़ार के बाद आज वह दिन आ ही गया। जब मेहनत को उसका नाम मिला । अवसर था इ-समर्थ क्लास के उद्घाटन का। इस कक्ष के लिए शिक्षा विभाग ने बहुत सामान दिया तथा स्टाफ ने भी बहुत मेहनत की।
नवोदय क्रांति मोटिवेटर मैडम ज्योति चोपड़ा ने बताया हमने एक की बजाय दो कक्षा कक्ष तैयार कर दिए । Respected D. C. Madam D.C. , DPC sir, Dipty D. E.O. Sir, B. E. O. sir और पूरी टीम विद्यालय में आई।
विद्यालय प्रांगण को देखकर, दीवारों पर हुई चित्रकारी को देखकर सब बहुत खुश हुए। सब ने पूरे स्टाफ की बहुत तारीफ़ की।
D.C. madam तो इतनी खुश थी कि ज्योति मैैडम को गले ही लगा लिया ओर दिल से बधाई दी इतनी बेहतरीन प्रयासों केे लिए ।जाते समय D.C. madam ने कहा कि ऐसे अध्यापकों को तो पुरस्कार मिलना चाहिए।
ज्योति मैडम एक समर्पित अध्यापिका हैं खुद अपने विद्यालय को सुंदर बनाने में लगे रहते हैं। इस कक्षा में उन्होंने नवोदय क्रांति कांसेप्ट पर वाल पेंटिंग की ताकि बच्चे खेल खेल में सीखते रहें।
इस कार्यक्रम के यादगार चित्र:–
ज्योति जी को गले लगाकर बधाई देती उपायुक्त महोदया