July11, 2018 Dera Pratap Singh Haryana

राजकीय प्राथमिक पाठशाला डेरा प्रताप सिंह जिला कैथल हरियाणा में नवोदय क्रांति स्मार्ट क्लास रूम और सक्षम प्रयोगशाला का विधिवत उद्घाटन मातृ शक्ति द्वारा करवाया गया
इस स्मार्ट क्लास को नवोदय क्रांति मोटीवेटर श्री संदीप शोकल जी ने तैयार किया है । उन्होंने इसके उद्घाटन के लिए मातृशक्ति को चुनकर भी एक नई व अनुकरणीय पहल की। संदीप ने बताया कि अभिभावकों ने हम पर विश्वास करके अपने बच्चों को शिक्षा देने का दायित्व हमें प्रदान किया । अपने माता-पिता के द्वारा अपने कक्षा कक्ष का उद्घाटन और बच्चों द्वारा अपनी माताओं पर फूलों की वर्षा एक मनोरम दृश्य था । इस स्मार्ट क्लास में बच्चों के लिए गतिविधियों द्वारा सीखने का पटल तैयार किया गया है। जहां बच्चे खेल खेल में करके सीखते हैं।
जय शिक्षा जय शिक्षक जय नवोदय क्रांति