Sept.1, 2018 Gurugram (Haryana)

सरकारी शिक्षा के क्षेत्र में समाज सेवा कर रहे समाज सेवी श्री गुंजन मेहता जी को नवोदय क्रांति अवार्ड से नवाजा गया।
गुंजन नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउन्सिल के फॉउंडर हैं और विभिन्न आयोजन व कार्यक्रम करके सरकारी स्कूलों के बच्चों को समय समय पर मदद करते हैं।।
श्री सन्दीप ढिल्लों ने बताया ये नवोदय क्रांति में भी सहयोगी हैं और समय समय पर हमारे साथ खड़े होकर क्रांति के लिए तैयार हैं।। इस युवा समाजसेवी को सम्मानित करना हमारे लिए गौरव का विषय है ।
देखिए गुंजन जी का एक प्रयास :–
कुछ खबरें अखबारों से कुछ चित्र कार्यक्रम के:-
गुंजन मेहता को सम्मानित करते नवोदय क्रांति मोटिवेटर्स