10.3.2018 “चलो चलें सरकारी स्कूल “- थीम सॉन्ग नवोदय क्रांति लॉन्च

March 10, 2018           Jind Haryana

नवोदय क्रांति थीम सॉन्ग व लोगो हुआ लॉन्च


श्री मनदीप कुमार जी तात्कालिन HCS (C.E.O. JIND) (वर्तमान SDM सफीदों जींद)  के कर कमलो द्वारा नवोदय क्रांति थीम सांग “चलो चले सरकारी स्कूल” हुआ लॉन्च व लोगो का भी हुआ विमोचन ।

लाखों लोगों ने देखा है आप भी  यह गीत जरूर देख लें :

इस गीत की पृष्ठभूमि गुरुजी संदीप ढिल्लों ने तैयार की व इसके लेखन , निर्देशन से लेकर एडिटिंग  तक का कार्य  मास्टर मनोज पवार जी द्वारा किया गया ।  यह गीत  अपने आप मे  में क्रांति का सूचक है । 
इस अवसर पर नवोदय क्रांति की ओर से गुरुजी संदीप ढिल्लों , श्री वीरेंदर रेढू जी ,श्री ईश्वर दलालजी ,श्री मनीष शर्मा जी, श्री सुशील खटकड़ जी ,श्री सुनील कुमार जी आदि उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के आयोजक व संयोजक श्री मनीष कुमार जी रहे।
मनदीप कुमार जी जिनके पास ADC जींद का चार्ज है और युवा HCS हैं । इन्होंने प्रशासन की ओर से नवोदय क्रांति टीचर्स को हर सम्भव सहयोग देने का आश्वाशन दिया और नवोदय क्रांति परिवार से बतौर  गाइड जुड़ गए।। सकारात्मक दृष्टिकोण वाले इन अधिकारी का बहुत बहुत आभार ।

इस वीडियो में देखिए गुरुजी संदीप ढिल्लों जी व श्री मंदीप जी की बातचीत :-


इसका विमोचन करते हुए श्री मनदीप सिंह जी H.C.S. (तत्कालीन सीईओ व वर्तमान S.D.M.सफीदों जींद हरियाणा)
ने कहा कि ये एक बहुत अच्छी शुरुआत है इस से सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ेगा और दाखिलों में भी बढ़ोतरी होगी।
ओर उनकी बात सच भी साबित हुई  इस गीत के माध्यम से हरियाणा ,पंजाब, उत्तराखंड, उत्तपरप्रदेश ,मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली ,राजस्थान आदि राज्यो में सत्र 2018-19 में दाखिला अभियान चलाया गया जो बहुत प्रभावी भी हुआ । और इस गीत को अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग देख व सुन चुके हैं।
उन्होंने हर प्रकार से सहयोग व साथ देने की बात कही । और नवोदय क्रांति परिवार के मार्गदर्शक बनकर हमारा मार्गदर्शन भी करते रहेंगे।

सबके लिए सरकारी शिक्षा बेहतर हो हमारी शिक्षा।

उदघाटन कार्यक्रम के कुछ यादगार चित्र:

Quick Navigation