1.9.18*प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड*

  • Dated :- sept. 1, 2018         Gurugram(Haryana)

नवोदय क्रांति परिवार को मिला *प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड 2018*

1 सितंबर 2018 गुरुग्राम इंडस्ट्रियल असोसिएशन के प्रांगण में नेशनल ह्यूमन वेलफ़ेयर कॉउन्सिल द्वारा “प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड 2018” एवं “वोइसेस दैट केयर” का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हमारे देश की जल सेना से वॉइस एडमिरल श्री पारस नाथ ,वायु सेना सेना से एयर मार्शल श्री ए के सिंह व स्थल सेना से लेफ्टिनेंट जनरल जे बी एस यादव पूर्व, एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में जी एल शर्मा चैयरमैन डेरी डेवलपमेंट फेडरेशन हरयाणा सरकार ,जे एन मंगला अध्यक्ष गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, संस्था के मार्गदर्शक व वरिष्ठ समाजसेवी दीपक मैनी ,जी पी गुप्ता अध्यक्ष इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन , परवीन यादव अध्यक्ष गुरुग्राम उद्योग एसोसिएशन हरकेश शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता, मिसिज गैलेक्सी इंडिया सीमा शर्मा,मिसिज हरयाणा इंडिया ऋतु चौधरी,श्रीमती सीमा गुप्ता सम्मिलित हुए।साथ ही गुरुग्राम हरयाणा की कई जानीमानी हस्तियां भी सम्मिलित हुई। कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यो से आये लगभग 11 महानुभावों एव संस्थाओ को प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया साथ ही *नवोदय क्रांति परिवार* के हरियाणा , उत्तरप्रदेश व छतीसगढ़ के राज्य संयोजकों को *प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड 2018* से सम्मानित किया गया । अवार्ड लेने के बाद नवोदय क्रांति के संस्थापक संदीप ढिल्लों ने बताया कि ये हमारे लिए गौरव की बात है कि इतने बड़े सम्मान से हमारे सभी साथियो को नवाजा गया । उन्होंने कहा हम सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं ओर निरंतर इसी दिशा में बेहतर करते रहेंगे। नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउंसिल के के संस्थापक व चेयरमैन श्री गुंजन मेहता ने कहा आज देश की सरकारी स्कूलों की व्यवस्था परिवर्तन की लहर लाने में नवोदय क्रांति परिवार बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । इस कार्यक्रम में नवोदय क्रांति परिवार के राज्य संयोजकों छतीसगढ़ से राजू साहू, सुरेश सिंह टेकाम, हेमन्त साहू, अर्चना शर्मा, हरियाणा से सुरेश राणा, प्रदीप मलिक,अजय लोहान, मनोज पवार, सेवा सिंह मुवाल, मनोज कुमार, उत्तरप्रदेश से बृजेश पांडेय जी, वर्षा गर्ग, पंकज गौड़, प्रमोद दीक्षित मलय जी को सम्मानित किया गया।

अखबारों की सुर्खियाँ :

कुछ यादगार फ़ोटो :-

Quick Navigation