24.4.2018 नवोदय क्रांति स्मार्ट गणित प्रयोगशाला उदघाटन:- कोलेखां हरियाणा

April24, 2018 G.M.S.Kolekhan , Kaithal (HARYANA)

                  “मास्टर मनोज पवार जी” द्वारा तैयार
नवोदय क्रांति स्मार्ट गणित प्रयोगशाला का –नवोदय विद्यालय तितरम कैथल के प्राचार्य ने किया उदघाटन

आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय कोलेखां में गणित शिक्षक मनोज कुमार जी द्वारा देश की पहली नवोदय क्रांति स्मार्ट गणित प्रयोगशाला का उद्घाटन जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री मोहर सिंह जी के कर कमलो द्वारा किया गया। गणित को इतना सरल व रोचक बना देने के लिए मनोज जी को सभी ने बधाई दी।

लैब का यह वीडियो जरूर देखें:

इस अवसर पर विद्यालय की ओर से मोहर सिंह जी को सम्मानित किया गया ।।
नवोदय क्रांति की ओर से मनोज कुमार जी को नवोदय क्रांति सम्मान भी प्रदान किया । नवोदय क्रांति परिवार की ओर से संदीप ढिल्लों व सुरेश राणा जी ने यह पुरस्कार देते हुए बताया कि नवोदय क्रांती को मनोज जी के रुप में एक महान मोटिवेटर मिले हैं जिनका गणित विषय को लेकर किया गया प्रयास सराहनीय है । आगे इस प्रकार की प्रयोगशाला पूरे देश मे बनवाई जाएंगी ताकि गणित को सरल बनाकर इसके प्रति बच्चों के डर को खत्म किया जा सके

इस अवसर पर संदीप ढिल्लों ,सुरेश राणा जी , एडवोकेट राजेश bidhan जी ,समस्त स्टाफ कोलेखां , कैथल के बहुत से गणित अध्यापक ,प्राध्यापक ,प्राचार्य ,शिक्षविद उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के कुछ फोटो :-

Quick Navigation